-- कार व बाइक की पार्किग के लिए बनेंगे दो बेसमेंट, ऊपर लैंड स्केप टेरेस पार्क डेवलप करेगा केडीए
-- 125 कार व 500 बाइक की हो सकेगी पार्किग
KANPUR: रजिस्ट्री ऑफिस सिविल लाइंस के सामने स्थित पार्क में केडीए 22.33 करोड़ अंडरग्राउंड पार्किग बनाएगा। इसमें एक हजार टू व्हीलर खड़े हो सकेंगे। डबल बेसमेंट वाली इस पार्किग के ऊपर केडीए लैंडस्केप पार्क भी डेवलप करेगा। ट्यूजडे को होने वाली केडीए बोर्ड की मीटिंग में यह प्रपोजल रखेगा।
रोड बनी पार्किग
हर रोज हजारों की संख्या में लोग रजिस्ट्री ऑफिस व कोर्ट आते हैं। गाडि़यों की पार्किग के लिए स्थान न होने की वजह से रजिस्ट्री ऑफिस के सामने वाली सड़क पार्किग बन चुकी है। रोड पर बाइक, स्कूटी खड़ी रहती है। इस रोड से वीआईपी रोड तक जाने का पैदल रास्ता भी नहीं बचा है। वहीं पार्किग न होने की वजह गोरा कब्रिस्तान के बाहर वीआईपी रोड के दोनों ओर भी कारें खड़ी रहती हैं। इससे दिनभर ट्रैफिक फंसाव बना रहता है। इस समस्या के हल के लिए केडीए ने सर्वे किया। वर्किग डे में एवरेज हर रोज 100 कार आदि फोर व्हीलर व 500 बाइक आदि टू व्हीलर खड़े पाए। मंगलवार को कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड मीटिंग में अंडरग्राउंड पार्किग का केडीए प्रपोजल रखेगा।
स्थान- रजिस्ट्री ऑफिस के सामने पार्क (सिविल लाइंस)
एरिया-- 3400 स्क्वॉयर मीटर
पार्किग-- 125 फोर व्हीलर
पार्किग-- 500 टू व्हीलर
बेसमेंट-- 2
अदर वर्क्स-- लैण्डस्केप टेरेस पार्क
प्रोजेक्ट कास्ट--22.33 करोड़