-मोतीझील से नयागंज तक अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए 7624 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत

KANPUR: मोतीझील से नयागंज तक अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू करने के लिए यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन तैयारी कर रहा है। इस रूट पर सबसे ज्यादा जमीन नगर निगम की आ रही है। फिलहाल कॉस्टिंग यार्ड, पार्किंग, स्टेशन के लिए 7624 वर्ग मीटर जमीन चुनी है। यूपीएमआरसी के डायरेक्टर संजय मिश्र ने डीएम को लेटर भेजकर जमीन मांगी है। इसमें स्थाई से दोगुनी जमीन अस्थाई यूज के लिए यूपीएमआरसी को जरूरत है।

स्थान - एरिया

बीएस पार्क 5801.63 वर्ग मी। -

चुन्नीगंज- 470.66 वर्ग मी।

नवीन मार्केट- 71 वर्ग मी

बड़ा चौराहा 159.38 वर्ग मी।

नयागंज -- 1119 वर्ग मी।

------------