कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम और ईईएसएल के बीच खींचतान के कारण सिटी में सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइट्स बन्द पड़ी हैं। अंधेरे में डूबी इन रोड्स को रोशन करने की शुरुआत नेडा ने कर दी है। वह सिटी में सोलर हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट्स लगा रहा है। सोलर सिटी प्रोजेक्ट के अन्र्तगत पहले राउंड में 270 हाईमास्ट के अलावा 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई भी सिटी के कई एरियाज में दर्जनों की संख्या में स्ट्रीट लाइट लगा चुका है।
शासन को भेजेंगे डिमांड
यूपी नेडा के ऑफिसर्स के मुताबिक कानपुर को सोलर सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अन्र्तगत कानपुर के हिस्से में 8 करोड़ आए हैं। इस प्रोजेक्ट के अन्र्तगत दो तरह की सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। एक तो 12 वॉट की सिंगल सोलर लाइट है, जिन्हें एल्युमिनियम के पोल पर फिट किया जा रहा है। नेडा ऑफिसर्स के मुताबिक पहले चरण में ऐसी 1600 सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं। इनकी संख्या और भी अधिक की जा रही है। पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग में सोलर लाइट्स लगाने को कहा गया। जनप्रतिनिधियों की बताए गए स्थलों पर भी सोलर लाइट्स लगाने की डिमांड शासन को भेजी जाएगी।
खूबसूरती देखते रह जाएंगे
इसके अलावा पब्लिक प्लेसेज, टूरिस्ट स्पॉट्स, चौराहों आदि पर फिलहाल 270 सोलर हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट्स के लिए खूबसूरत टॉवर लगाए जा रहे हैं। नक्काशीदार इस पोल में चारों दिशाओं में एक-एक सोलर लाइट लगी हुई। यानि एक पोल में चार-चार सोलर लाइट लगी हुई हैं। ये दो तरह की हाईट के होंगे, हाईमास्ट टॉवर 9 और सोलर लाइट पोल 7 मीटर हाईट के होंगे। इसके अलावा पांच पार्को में सोलर ट्री लगाए जाने की भी प्लानिंग है। हालांकि अभी ये पार्क फाइनल नहीं हुए हैं।
शुरू हो गया काम
सोलर सिटी प्रोजेक्ट के अन्र्तगत स्ट्रीट लाइट पोल और हाईमास्ट टॉवर लगाने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल मोतीझील में कारगिल पार्क के बाहर खूबसूरत हाईमास्ट सोलर टॉवर लग गए है। इसी तरह कमिश्नर चौराहा से ग्वालटोली जाने वाली रोड पर 12 वॉट की सोलर स्ट्रीट लाइट लग गई है। यूपी नेडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश पांडेय ने बताया कि 700 सोलर लाइट टॉवर और पोल लगाने के लिए सिटी के विभिन्न एरिया में बेस बनाया जा चुका है। साथ ही इन पर लाइट्स भी लगाई जा रही है।
सडक़ से सदन तक हंगामा
सिटी में सैकड़ों की संख्या में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट हंगामें की वजह साबित हो रही हैं। नगर निगम और ईईएसएल के बीच पेमेंट को लेकर खींचतान के कारण ये स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हो पा रही है। इसी वजह से दीपावली और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी गली-रोड रोशन नहीं हो सकी। इधर हरबार नगर निगम सदन और कार्यकारिणी में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट मुद्दा गूंजता है.सदन में पार्षदों ने हंगामा भी किया था।