कानपुर (ब्यूरो) डंपर की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठी पांच सवारियों में चार गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि ड्राइवर क्षतिग्रस्त ऑटो की बॉडी में दब गया। चीख-पुकार सुन कर वहां मौजूद राहगीरों और पब्लिक ने सवारियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा। जबकि फंसे हुए ऑटो चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जेसीबी से हटाया

सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को बुलवाया। इसके बाद डंपर को उठाया और उसके नीचे दबे ऑटो को बाहर निकाला। कटर से ऑटो की बॉडी काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। नौबस्ता पुलिस और हनुमंत विहार थाने की पुलिस एक-दूसरे की सीमा का मामला होने का दावा करती रहीं। बाद में पता चला कि नौबस्ता थाना क्षेत्र का मामला है, तब थाना प्रभारी संजय पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। तब घायलों को इलाज के लिए हैलट भेजा गया।

सवारियां उतारने के दौरान

तौधकपुर निवासी राहुल की ऑटो को नौबस्ता निवासी चालक मन्नू चलाता है। गुरुवार सुबह मन्नू, अपने साथी नंदी, महाजन और दो अन्य सवारी को लेकर गल्लामंडी से नौबस्ता बाईपास जा रहे थे। नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने मन्नू दोनों साथी को उतारने के लिए आटो को हाईवे के कट से दूसरी लेन पर मोड़ रहे था। इस बीच पीछे से आया तेज रफ्तार डंपर टक्कर मारते हुए ऑटो पर चढ़ गया।

'' डंपर ने ऑटो में टक्कर मारी थी। हादसे में तीन सवारियां व ऑटो ड्राइवर घायल है। लापरवाही करने वाले डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.ÓÓ

प्रमोद कुमार, डीसीपी साउथ