कानपुर (ब्यूरो) ढाकापुरवा निवासी दिनेश द्विवेदी किसान हैैं। उनके खेत गांव से दूर जंगल में हैैं। परिजनों ने बताया कि इन दिनों खेत में आलू की फसल बोई गई थी। रोज की तरह दिनेश का बेटा शरद फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था। देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे चाचा जयंत खेत पर आ गया। दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और इसी बीच जयंत द्विवेदी ने फायर कर दिया, गोली शरद के सीने मेें लगी और वह वहीं गिर पड़ा। चंद लम्हों में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जयंत दबंगई करता है। दो दिन पहले खेत में जानवर के घुसने की वजह से विवाद हुआ था।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी इविडेंस कलेक्ट किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से बात की गई है। हत्यारोपी का सुराग लग गया है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।