कानपुर (ब्यूरो) मंगलवार सुबह सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने साड़ी कारोबारी के तिलक नगर, दर्शनपुरवा, किदवई नगर स्थित साड़ी शोरूमों पर छापा मारा था। अधिकारियों ने पाया कि बिक्री के मामले में लापरवाही बरती गई है। बिक्री के लिए शोरूम में कच्चे पर्चों को भी काटा गया है। अधिकारियों ने शोरूम में आए माल का रजिस्टर चेक किया और स्टाक रजिस्टर चेक किया तो करीब एक करोड़ का माल बिना टैक्स इनवाइस के बेचना पाया गया। स्टाक काफी ज्यादा होने की वजह से अधिकारियों को पूरे स्टाक की गणना करने में करीब 24 घंटे लग गए। अधिकारियों के मुताबिक टैक्स व अर्थ दंड को तय करने के बाद कारोबारी से उसे जमा कराया जाएगा।