कानपुर (ब्यूरो)। अगर आपने किसी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (यूनिवर्सिटी या कालेज, एचईआई) में एडमिशन ले लिया है और उसके बाद आपको पसंद की किसी अन्य एचईआई में एडमिशन मिल रहा है तो फीस के रिफंड की टेंशन भूल जाइए। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन(यूजीसी) ने फीस रिफंड पालिसी 2024-25 को जारी कर दिया है। इस पॉलिसी के अनुसार 30 सितंबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले स्टूडेंट्स को पूरी फीस वापस की जाएगी। इसके अलावा 31 अक्टूबर 2024 तक एडमिशन कैंसिल कराने वालों की फीस में से एक हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर काटे जाएंगे। सभी यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर और और कालेजों के प्रिंसिपल को फीस रिफंड पॉलिसी को भेज दिया गया है। इस पॉलिसी को इसी सेशन से लागू कर दिया गया है।
सीएसजेएमयू में एडमिशन शुरू
अगर सिटी की बात करें तो 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही सीएसजेएमयू कैंपस और एफिलिएटेड कालेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। अभी सीयूईटी(कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का रिजल्ट आना बाकी है। ऐसे में कई स्टूडेंट सीट लॉक करने के उद्देश्य से एडमिशन ले लेते हैैं। सीयूईटी में बेस्ट रैैंक के आधार पर अगर किसी स्टूड़ेंट को अपनी पसंद का कोई अन्य बेहतर संस्थान मिल जाता है तो वह एडमिशन कैंसिल करने और फीस वापसी के लिए एप्लीकेशन डालते हैैं।
एचबीटीयू, सीएसए में तैयारी
एचबीटीयू में एक जुलाई को बीटेक में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी होनी है। इनमें कई स्टूडेंट ऐसे होते हैैं जो कि मनपसंद ब्रांच न मिलने पर एडमिशन तो ले लेते हैैं लेकिन मनपसंद ब्रांच के लिए अन्य संस्थानों में कोशिश किया करते हैैं। बीते साल की बात करें तो फीस रिफंड वालों की संख्या एचबीटीयू में 200 के ऊपर थी। वहीं सीएसए में भी एडमिशन के लिए यूपीकैटेट हो चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद सीएसए समेत प्रदेश के पांचों स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो जाएंगे।
31 अक्टूबर के बाद परसेंट तय
31 अक्टूबर 2024 के बाद एडमिशन कैंसिल कराने वालों को भी फीस वापसी होगी। लेकिन कटौती के बाद। फीस रिफंड को पांच कैटेगरी में बांट दिया गया है। कैटेगरी वन में तो 100 परसेंट फीस वापसी होगी। लेकिन अन्य कैटेगरी में कटौती के बाद ही फीस वापसी होगी। जैसे जैसे टाइम बढ़ता बढ़ता जाएगा रिफंड में कटौती का परसेंटेज बढ़ता जाएगा। कैटेगरी पांच में एडमिशन वालों को फीस रिफंड का परसेंट जीरो है। इस पालिसी के बारे में अधिक जानने के लिए 222.ह्वद्दष्.द्दश1.द्बठ्ठ/श्चस्रद्घठ्ठद्ग2ह्य/१६५४४७७_स्नद्गद्ग-क्रद्गद्घह्वठ्ठस्र-क्कशद्यद्बष्4-२०२४-२५.श्चस्रद्घ पर जाएं।
वॉयलेशन पर एक्शन
यूजीसी ने रिफंड पॉलिसी में क्लियर कर दिया है कि इसका अनुपालन करना सभी यूनिवर्सिटी और कालेजों के लिए कंपलसरी है। वह स्टूडेंट्स की शिकायत का निवारण करें। ऐसा न करने पर एक्शन लिया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट एडमिशन कैंसिल करता है तो फीस रिफंड के लिए उसे परेशान न किया जाए। जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, फीस वापस करें।
सिटी में स्थित हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स
1 - सीएसजेएमयू
2 - सीएसए
3 -एचबीटीयू
4 - सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड कालेज
5 - एकेटीयू से एफिलिएटेड इंजीनियरिंग कालेज