कानपुर (ब्यूरो) आर्यन का दो साल से एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था। शिवपुरी पश्चिमी वार्ड निवासी ठेकेदार रामलखन उर्फ छोटे ठाकुर के घर पर पत्नी मीनाक्षी और बेटा अभिलाष व आर्यन रहते थे। रामलखन ने बताया कि आर्यन ने 12 वीं के एग्जाम दिए हैं। सभी उसके रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह आर्यन फोन पर किसी से बात कर रहा था। परिजनों ने डांटा तो वह ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में चला गया। इसके बाद शाम तक आर्यन कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। ऊपर कमरे में जाकर देखा तो आर्यन का शव पंखे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रेम प्रसंग में जान देने की बात सामने आई है।
रील बनाने का था शौक
आर्यन के दोस्तों ने बताया कि आर्यन का एक लडक़ी के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही वह इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौकीन था। अक्सर रील बनाकर शेयर किया करता था। जान देने के पहले भी आर्यन ने फंदा बनाकर अपने गले मे डाला, इसके बाद इंस्टाग्राम पर चार सेकेंड की रील बनाई और प्रेमिका को दो अलग अलग मैसेज लिखे। पहले मैसेज में लिखा, बाय हमेशा के लिए अपना ख्याल रखना और हमेशा खुश रहो यही दुआ है। गुड बाय जान सफर पता नहीं ये कौन सा है अब मेरी जिंदगी में। इतना लिखने के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.रील में बैकग्राउंड मे हाय अंदर अंदर से टूटा हूं मैं सॉन्ग बज रहा था।
एकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट
पुलिस ने आर्यन का फोन कब्जे में लिया था। फोन मे पासवर्ड लगा होने की वजह से पुलिस को फोन से कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई सभी रील भी डिलीट कर दी गईं। पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड प्रेमिका या दोस्त के पास हो सकता है, जिसने पोस्ट डिलीट कर दी हो। फिलहाल जांच की जा रही है। घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग के बारे मे युवक के दोस्तों से जानकारी जुटाई जा रही है।