कानपुर(ब्यूरो)। परिवहन निगम के नए नियमों के मुताबिक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट यानि एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है। इसके बावजूद अभी भी कानपुर में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालकों ने एचएसआरपी नहीं लगवाई है। चौकाने वाली बात ये है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जब आरटीओ ने एचएसआरपी का बुकिंग स्टेटस निर्धारित कंपनी से निकलवाया तो पता चला कि मार्च 2019 के पहले के रजिस्टर्ड बाइक ओनर्स में लगभग 87 परसेंट एचएसआरपी मंगवा चुके हैं लेकिन चालान के डर से लगवाई नहीं है।
पुरानी प्लेट में हो जाता खेल
मार्च 2019 के पहले वाले रजिस्टर्ड बाइक ओनर्स में अधिकतर लोगों ने एचएसआरपी नंबर प्लेट बनवा ली है लेकिन ऑनलाइन चालान के डर से अभी तक बाइक में नई नंबर प्लेट नहीं लगवाई है। इसका मुख्य कारण है कि पुरानी नंबर प्लेट में लिखे नंबर को आसानी से मिटाया जा सकता है। छेड़छाड़ की जा सकती है। क्योंकि इस प्लेट में नंबर टेप या फिर पेंट से लिखा होता है। वहीं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में यह खेल नहीं हो सकता है। क्योंकि एचएसआरपी में व्हीकल नंबर ढला हुआ होता है।
पांच हजार का कटेगा चालान
अगर आपकी बाइक भी मार्च 2019 के पहले की है और आपने भी एचएसआरपी प्लेट खरीद ली है और अभी तक बाइक में नहीं लगवाई है तो तत्काल इसे लगवा लें। क्योंकि जनवरी से आरटीओ एचएसआरपी नहीं लगवाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने जा रहा है। जिसका चालान पांच हजार रुपए का है। लिहाजा चेकिंग के दौरान आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा तो आपको हैवी जुर्माना देना होगा।
कोट
एचएसआरपी को लेकर दो सालों से लगातार अवेयर किया जा रहा है। कॉमर्शियल व्हीकल में तो लगभग सभी ने एचएसआरपी लगा ली है। लेकिन बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालकों ने एचएसआरपी नहीं लगवाई है। लिहाजा जनवरी से सघन अभियान चला कार्रवाई की जाएगी।
विदिशा सिंह, आरटीओ, प्रवर्तन