कानपुर(ब्यूरो)। गर्मी में ट्रेन से सफर करने वालों की समस्या और बढ़ गई है। पावर व ट्रैफिक ब्लाक कार्य के लिए 23 व 24 मई को गरीब रथ एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। साथ ही चार ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी। जबकि दो का समय बदला गया है। प्रयागराज डिवीजन की पीआरओ रागिनी ङ्क्षसह ने यह जानकारी दी है।

इनका कैंसिलेशन किया

-ट्रेन नंबर 22539 मऊ-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 मई को कैंसिल रहेगी।

-ट्रेन नंबर 22540 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को कैंसिल की गई है।

- ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ 24 को और 22405 23 को कैंसिल

यह ट्रेनें लेट चलेंगी

-ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को निर्धारित समय चार बजे से 195 मिनट यानी सवा तीन घंटा देरी से चलेगी।

- ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 24 मई को निर्धारित समय 3.25 के स्थान पर दो घंटा 10 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

- ट्रेन नंबर 20501 अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस 22 मई को अगरतला से रात 10 बजे के स्थान पर तीन घंटा देरी से चलेगी।

- ट्रेन नंबर 04065 पटना-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 23 मई को निर्धारित समय 10.45 बजे से पांच घंटा देरी से चलेगी।

- ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 23 मई को उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में दो घंटा नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

- ट्रेन नंबर 15025 आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 21 मई को साहिबाबाद स्टेशन पर 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी। आगमन 3:00 बजे के स्थान पर 4:30 बजे रहेगा।