-वेडनेसडे को नगर निगम के साल के आखिरी सदन में कई अहम प्रस्ताव पास, पब्लिक की जेब पर बढ़ेगा बोझ

-पार्किंग शुल्क 2 दोगुना, वॉटर टेस्टिंग 200 गुना और मोतीझील लॉन बुक करने के लिए 2 गुनो रेट चुकाने होंगे

- नगर निगम सदन में 11 प्रस्ताव किए गए पास पास, 3 दिन में खत्म हुआ साल का आखिरी सदन

KANPUR: वेडनसडे को नगर निगम में साल का आखिरी सदन पब्लिक की टेंशन बढ़ा गया। सदन में कई ऐसे प्रस्ताव पास हुए जिनका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। 27 मिनट चले सदन में पार्किंग के रेट बढ़ाने के साथ ही मोतीझील व बृजेंद्र स्वरूप समेत पार्क में होने वाले आयोजनों का किराया दोगुना कर दिया गया है। वॉटर टेस्टिंग के रेट अब 35 रुपए से 7 हजार रुपए तक बढ़ा दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए उनके लिए पार्किंग फ्री कर दी गई है। इसके अलावा 300 आउटसोर्स कर्मियों के वेतन को बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई है।

कमेटी करेगी फाइनल

मंडे को दूसरी बार सदन स्थगित होने के बाद वेडनसडे को जब मीटिंग आयोजित हुई, तो शुरुआत में केवल 40 पार्षद ही सदन में मौजूद रहे। महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले ही साफ कर दिया कि सिर्फ प्रस्तावों पर बात की जाएगी। इसके बाद सदन ने 11 प्रस्तावों को पास किया। उन्हें पार्षदों ने बिना पढ़े ही पास कर दिया। हालांकि, विज्ञापन नियमावली को लेकर जरूर पेंच फंसा। इस पर महापौर प्रमिला पांडेय ने तय किया कि पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के साथ अफसरों की एक कमेटी बनेगी, यह कमेटी नियमावली को फाइनल करेगी। इसके बाद अगले सदन में प्रस्ताव रखा जाएगा।

टू व्हीलर के लिए 15 रुपए

पार्किंग के नए रेट पास होने के बाद अब साइकिल के लिए 5 रुपए, टू व्हीलर के लिए 15 और चार पहिया वाहन की पार्किंग के लिए 30 रुपए चुकाने होंगे। ये शुल्क 2 से 4 घंटे के लिए है। इसके बाद अतिरिक्त शुल्क देना होगा। हालांकि, कई पार्षदों ने कहा कि आउटर से जुड़े इलाकों में पार्किंग शुल्क में राहत देनी चाहिए। इस पर महापौर ने कहा कि यह दरें मार्च तक हैं। इसके बाद रेट रिवाइज किए जाएंगे।

विद्युत शवदाह गृह रहेगा फ्री

सदन में नगर आयुक्त की तरफ से भैरवघाट में बने विद्युत शवदाह गृह में 1 हजार रुपए शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर पार्षदों ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद कोरोना काल तक इस पर छूट दी गई। सदन ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया। कोई शुल्क किसी से भी नहीं लिया जाएगा।

दो महीने पहले से बुकिंग

मोतीझील और बृजेंद्र स्वरूप पार्क व लॉन में आयोजन करने वालों को बढ़ा शुल्क देना होगा। गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर व गुरु गोविंद सिंह जयंती पर होने वाले कार्यक्त्रमों के लिए 4000 रुपए किराया किया गया है। लॉन की बुकिंग 2 महीने पहले से होगी। इसके अलावा परेड स्थित रामलीला ग्राउंड धार्मिक कायरें के लिए फ्री में आवंटित होगा। गरीब बेटियों की शादी के लिए होने वाले सामूहिक विवाह समारोहों के लिए लॉन का किराया नहीं लगेगा। पार्षदों और पूर्व पार्षदों के भाई, बहन, बेटा और बेटी समेत चार सदस्यों की शादी के लिए 50 परसेंट छूट दी जाएगी।

7 हजार रुपए प्रति सैंपल

वॉटर टेस्टिंग को भी महंगा कर दिया गया है। अब पानी की टेस्टिंग के लिए 7 हजार रुपए प्रति सैंपल का शुल्क लगेगा। स्कूलों, होटलों, कारखानों, आइसक्त्रीम, उद्योग और जनता द्वारा पिए जाने वाले पानी की सैंपलिंग अनिवार्य है। पॉल्यूटेड वॉटर सप्लाई पर जुर्माने की दर का निर्धारण बाद में किया जाएगा। वहीं, सदन में भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्र ने जवाहर पार्क में कब्जे का मुद्दा भी उठाया।

मोतीझील लॉन के रेट

कार्यक्रम पहले नया रेंट

वैवाहिक 33,860 67,720

व्यावसायिक 44,560 89,160

धार्मिक 21,865 43,730

विभागीय 32,190 64,380

नोट-बढ़ी दरें रुपए में हैं।

अब ये होंगे बुकिंग के रूल्स

-2 साल पहले से बुकिंग नहीं होगी, अब 2 महीने पहले ही लॉन के लिए बुकिंग करा सकेंगे

-रामलीला परेड ग्राउंड में धार्मिक कार्यक्रमों के लिए फ्री आवंटन किया जाएगा। बाकी आयोजन नहीं होंगे।

इसमें मिलेगी छूट

-गरीब बेटियों की सामूहिक शादी के लिए समारोहों का किराया नहीं लगेगा, सिर्फ सफाई का खर्च लिया जाएगा।

-पार्षदों और पूर्व पार्षदों के भाई, बहन, बेटा और बेटी समेत चार सदस्यों की शादी के लिए 50 परसेंट की छूट दी जाएगी।

सदन हाईलाइट्स

-शहर में पानी की किल्लत दूर करने को पीपीपी मॉडल पर वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे।

-पार्षद नवीन पंडित ने गोविंदपुरी पुल के पास जाम की समस्या उठाई। जागेश्वर हॉस्पिटल में पार्किंग लगाने को लेकर महापौर ने प्रस्ताव मांगा।

-कम आयु दिखाकर नगर निगम में नौकरी करने वालों की जांच होगी। इसके लिए कमेटी बनाई गई

- पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने शास्त्री नगर जवाहर पार्क के अतिक्रमण हटाने की तख्ती टांग कर सदन पहुंचे।