कानपुर (ब्यूरो)। फर्जी दस्तावेजों बैंक ऑफ इंडिया की कौशलपुरी शाखा से 10 लाख रुपये का कार लोन लेने के मामले में ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर नजीराबाद थाने में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शाखा प्रबंधक शुभी शर्मा ने बताया कि चार महीने पहले घाटमपुर के गुजैला डोहरु निवासी लॉ स्टूडेंट जगत कुमार ने कार लोन का आवेदन किया था। दस्तावेज की जांच के बाद 10 लाख रुपये का कार लोन स्वीकृत किया गया और कार की डिलीवरी भी हो गई। तीन महीने तक किश्तें जमा न होने पर दिए हुए पते पर बैंक की टीम पहुंची। पता चला कि जगत कुमार नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं रहता है।
फोटो से हुई पहचान
लोन लेने वाले की फोटो दिखाने पर पड़ोसियों ने बताया कि यह व्यक्ति उदितराज परमार है। वह स्थाई रूप से यहां पर रहता है, जबकि जगत कल्याणपुर आवास विकास-तीन में रहता है। जांच में पता चला कि उदितराज ने दस्तावेज में छेड़छाड़ कर जगत की फोटो और हस्ताक्षर हटाकर अपनी फोटो और हस्ताक्षर लगा दिए थे। एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी में रिपेार्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।