कानपुर (ब्यूरो) स्वरूप नगर के सेवन बंग्लो निवासी विराज कोहली लेदर कारोबारी हैं। विराज ने स्वरूपनगर थाने में केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोप था कि उनकी पत्नी के लाखों के जेवरात चोरी हो गए हैं। तहरीर के मुताबिक वे मकान की तीसरी मंजिल पर रहते हैं। घर में परिवार वालों के अलावा केवल नौकर व नौकरानियों का आना जाना है। इनमें से दो नौकर बच्चा लाल बैंठा उर्फ छोटू व मोहित पाल घर की साफ सफाई का काम करते हैं। दोनों अपना काफी समय उनके घर पर ही व्यतीत करते हैं। उन्होंने दोनों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया था।
पूछताछ में टूट गया मोहित
डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 23 साल के मोहित पाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मोहित ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि घटना से कुछ दिनों पहले जब विराज की पत्नी खुशबू अपने जेवर निकाल रही थी, उस समय वह कमरे की सफाई कर रहा था। उसकी नजर गहनों पर पड़ी। उसने चुपचाप इनकी फोटो अपने मोबाइल में कैद कर ली। फोटो अपने दोस्त नीरज को भेजी तो उसने बताया कि ये असली जेवर हैं और इनकी कीमत लाखों में है।
एक मार्च को की थी वारदात
मोहित ने बताया कि एक मार्च को मालिक की पत्नी खुशबू अपनी अलमारी के लाकर की चाभी बेड पर ही छोड़ दी। उसने जब ये देखा कि कमरे में कोई नहीं है तो उसने बेड से चाभी लेकर अलमारी का लाकर खोल कर सभी गहने चुरा लिए। इसके बाद रात 11 बजे उसने फोन करके अपने भाई रोहित पाल को घर पर बुलाया। सारे गहनों को तकिए के खोल में छिपाकर नीचे कूड़ा फेंकने के बहाने उसने सारे जेवर अपने भाई को दे दिए। डीसीपी पश्चिम के मुताबिक मोहित के अलावा उसके भाई रोहित पाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक हीरे का हार, हीरे की ईयर ङ्क्षरग, हीरे के झुमके, हीरे की अंगूठी, हीरे की दो चूडिय़ां, हीरे का ब्रेसलेट, चांदी की दो कटोरी, चम्मच व प्लेट आदि बरामद कर ली हैं, इनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए हैं।
खुलासे के बाद दर्ज की रिपोर्ट
इसे पुलिस की कौन सी कार्यशैली कहेंगे कि जिसमें वारदात का खुलासा होने पर केस दर्ज किया जाता है। चोरी की ये सनसनी फैलाने वाली वारदात एक मार्च की है। चोरी में जब पुलिस को नौकर का पता चला तो उन्होंने केस दर्ज करने के बजाय उसका वर्कआउट करने का प्लान बना लिया। सेटरडे रात ही चोरी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। माल भी बरामद हो गया था। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।