-तीसरे दिन भी नहीं मिला 10 लाख की आबादी को फुल प्रेशर से पानी, लो प्रेशर से परेशान रही जनता

-लीकेज बनाने को बड़ा चौराहा की एक लेन खोद डाली, रास्ता हुआ बंद, रुक-रुक कर चला ट्रैफिक

KANPUR: लीकेज के चलते गंगा बैराज से तीसरे दिन भी 10 लाख आबादी को वाटर सप्लाई नहीं हो सकी। जल निगम ने लीकेज बनाने के लिए संडे को बड़ा चौराहा की एक लेन खोद डाली। संडे की वजह से हालांकि जाम की स्थिति नहीं बनी, लेकिन ट्रैफिक रुक-रुककर चला। वहीं लीकेज के चलते अभी 2 दिन और आपूर्ति बंद रहने की संभावना है। बता दें कि नवाबगंज चौराहे से रावतपुर तिराहे के बीच भी इसी लाइन में 3 जगह लीकेज हैं। उनकी भी खुदाई कर बनाने का काम किया जा रहा है।

धंस रही थी सड़क

बड़ा चौराहा के पास लीकेज के चलते कई दिनों से सड़क धंस रही थी। जल निगम ने सैटरडे रात को खुदाई की तो पता चला कि 1400 एमएम लाइन में लीकेज है। आपूर्ति बंद होने के चलते इस लीकेज को बनाने का फैसला लिया गया। जिसके बाद संडे को लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया। पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। फिलहाल 2 दिन बैराज से वाटर सप्लाई नहीं होगी।

--------------

बनाए जा रहे हैं लीकेज

जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर ने बताया कि लीकेज के चलते बैराज से होने वाली 6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई ठप है। कंपनीबाग से रावतपुर के बीच 3 जगह लीकेज होने से बैराज से पानी की सप्लाई रोक दी गई थी। लीकेज में 2 पाइप टूट गए थे एक पाइप को ठीक कर दिया गया दूसरे को बोरा लगाकर बंद कर दिया गया है। मोड़कर खुदाई से किसी का एक्सीडेंट न हो, इसके लिए बंद किया गया है।

---------------

इन इलाकों में वाटर सप्लाई बंद

फूलबाग, शिवाला, बिरहाना रोड, कमला टावर, तारघर, चौक सर्राफा, जनरलगंज, चटाई मोहाल, बर्रा, विश्वबैंक, रावतपुर, कुरसवां, जनरलगंज, साकेत नगर, इटावा बाजार, गोविंद नगर, साकेत नगर, काकादेव, विजय नगर, दादा नगर, शास्त्री चौक समेत अन्य दर्जनों मोहल्ले।