- बाइक में टक्कर मारने के बाद मौके से डंपर सहित भागा चालक
- टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों दूसरी तरफ सड़क पार जाकर गिरे
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : महराजपुर में हुए सड़क हादसे ने कुछ महीने पहले परिवार में आर्ई खुशियां छीन लीं। हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौैत हो गई। परिवार में दोहरे मातम से हर कोई दुखी दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक फरार हो गया।
यशोदा नगर का रहने वाला है परिवार
यशोदा नगर निवासी कुंज बिहारी दीक्षित का कपड़े का कारोबार है। परिवार में पत्नी मंजू, बेटा शिवम और बेटी रागिनी है। रागिनी की शादी छह महीने पहले ही फतेहपुर के आबू नगर निवासी नितिन से हुई थी। इन दिनों नितिन और रागिनी यशोदा नगर आए थे। फतेहपुर में नितिन के भतीजे के बीमारी की खबर आई थी। सुनते ही नितिन शिवम के साथ बाइक से फतेहपुर के लिए निकल गया था। दोपहर बाद करीब तीन बजे महाराजपुर थाने के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दूसरी तरफ सड़क पार जाकर गिरे। बाइक घिसटती हुई पेट्रोल पंप तक पहुंच गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था।
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो शिवम की जेब में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। हाईवे पर दो शव पड़े देख हर कोई जहां का तहां रुक गया। सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। पुलिस के मुताबिक टोल प्लाजा बड़ौरी पर डंपर पकड़ लिया गया है।