कानपुर(ब्यूरो)। तेज रफ्तार और ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन एक बार फिर जान पर भारी पड़ा। सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक घाटमपुर इलाके में दो सडक़ हादसे हुए। पहला हादसा साढ़ थानाक्षेत्र में हुआ तो दूसरा घाटमपुर थानाक्षेत्र में हुआ। दोनों हादसों में तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसों मे घायल टीचर और पूर्व प्रधान की मौत हो गई।
तीन युवक हो गए घायल
साढ़ थाना क्षेत्र के पडऱी लालपुर गांव निवासी 45 साल के नीतू उर्फ देवेन्द्र नेहरू विद्या पीठ इंटर कॉलेज में अध्यापक थे। सोमवार शाम वे बाइक से भीतरगांव से सामान लेकर लौट रहे थे। सतरौली मोड़ के पास पहुंचते ही सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षक समेत सतरौली गांव निवासी 18 साल का प्रदीप, सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। रहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत होने के कारण देवेंद्र को हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नरवल घाट पर हादसा
साढ़ थाना क्षेत्र के अमौर गेट के पास देर शाम बाइकों की भिडं़त में पूर्व प्रधान समेत बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। दौलतपुर गांव निवासी 60 साल के सोनेलाल पाल पूर्व प्रधान के गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने कानपुर के नरवल घाट मोटरसाइकिल से गए हुए थे, वहां से देर शाम वापस लौट रहे थे। तभी साढ़ थाना क्षेत्र के अमौर गेट के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक से आमने सामने भिडं़त हो गई।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे में बाइक सवार पूर्व प्रधान व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व प्रधान ने किसी तरह फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पूर्व प्रधान को कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताया जा रहा है।