आपकी तो पता नहीं लेकिन ब्रिटेन में ऐसा ही ऑफर देने वाले एक रेस्तरां ने दो व्यक्तियों से तौबा कर ली है। वजह ये कि ये दोनों शख्स इतना ज़्यादा खाना खाते थे कि मंगोलियन रेस्तरां ने हाथ खींच लिए।

ब्राइटन शहर में गोबी नाम के इस रेस्तरां में 26 साल के जॉर्ज डैमन और एंडी माइल्स दो साल में हर महीने दो बार जाते थे। रेस्तरां में डील ये थी कि 12 पाउंड में जितना चाहे खाएँ।

पिछली बार जब ये गए तो दोनों ने बुफे में पाँच बार खाया। जॉर्ज का कहना है कि उन्हें ‘गंदे सुअर’ कहा गया और ‘बदतमीज़’ मैनेजर ने उन्हें वहाँ आने से मना कर दिया।

रेस्तरां के मालिकों का कहना है कि इन दोनों में कोई तहज़ीब नहीं थी और वे उनके बर्ताव से तंग आ चुके थे। मालिकों के मुताबिक खाना खाने की जल्दी में ये लोग दूसरे ग्राहकों के साथ धक्का मुक्की करते थे।

'गंदे सुअर' से की तुलना

जॉर्ज पूर्व रग्बी खिलाड़ी हैं। वे कहते हैं, “जब हम खाने का आखिरी बाउल खा रहे थे तो रेस्तरां मालिक आया और हमसे कहा कि यहाँ दोबारा कभी मत आना, कि हमें उनके बिज़नस को ‘खा’ जाएँगे। मैं तो हैरान रह गया। मैंने उनसे पूछा भी कि क्या आप मज़ाक कर रहे हैं। इस पर रेस्तरां मालिक ने कहा कि नहीं.”

जॉर्ज कहते हैं, “हमने बुफे के 12 पाउंड दिए थे। ये साफ लिखा हुआ था कि आप जितना चाहे खा सकते हैं। पर लगता है कि पाँच बाउल उनके लिए बहुत ज़्यादा हो गए.” जिस मैनेजर ने इन्हें रेस्तरां से बाहर निकाला था, वो छुट्टी पर हैं लेकिन उन्होंने माना है कि सुअर शब्द का इस्तेमाल किया था।

रेस्तरां के सह मालिक पीटर वेस्टगेट कहते हैं, “कई बार ऐसा होता है कि खाना निगलने से पहले शार्क अपनी आँखें बंद कर लेती है। ये लोग भी ऐसे ही थे। ये लोग बुफे के पास जाते थे और फिर कुछ भी हो जाए खाने पर टूट पड़ते थे। बुफे का पूरा खाना खराब कर देते थे। बार्बिक्यू वाले इलाके से लोगों को धक्के मारते थे। ये बड़ा दुखद है। आप साढ़े पाँच घंटों में जितना चाहे खा सकते हैं। वो कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन धुक्का मुक्की करने की ज़रूरत नहीं है.”

गोबी रेस्तरां की वेबसाइट ग्राहकों को आमंत्रित करती है कि वो माँस, सब्ज़ियाँ और सीफूड चुनें, उसमें मसालें मिलाएँ और फिर ग्रिल में पकाने के लिए ले जाएँ। ग्राहक ये जितनी बार चाहें कर सकते हैं।

International News inextlive from World News Desk