- आरपीएफ ने फेस्टिवल से पहले रेल ई-टिकट डंप करने वाले गिरोह को दबोचा
KANPUR। फेस्टिवल से पहले रेल ई-टिकट्स को डंप करने वाले दो बड़े टिकट दलालों को आरपीएफ ने फ्राइडे की शाम दबोच लिया। आरपीएफ को आरोपियों के पास से तीन दर्जन से ज्यादा ई-टिकट बरामद हुई हैं। जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि फ्राइडे की शाम नौघड़ा बादशाहीनाका स्थित एक ट्रेवल्स के ऑफिस में औचक छापेमारी कर बड़ी संख्या में रेल ई-टिकट बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसआई मुकेश गुप्ता, असरफ अली, कांस्टेबल शेखर सिंह, नाहरदेव, जसवंत सिंह शामिल थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि पकड़े गए रेल टिकट दलाल बादशाहीनाका निवासी सतीश गुप्ता व यशोदानगर निवासी अजय शर्मा है। जिनके पास से 46 रेल ई-टिकट बरामद हुई हैं। इसके साथ आरोपी के पास से एक लैपटाप, एक मानीटर, दो प्रिंटर बरामद हुए हैं।