-400 करोड़ की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल में प्लेन तक पहुंचने के लिए दो एयरोब्रिज का चकेरी में होगा निर्माण

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: अहिरवां एयरपोर्ट का नया सिविल इंक्लेव हाईटेक होने के साथ ही अल्ट्रामॉडर्न एयरपोर्ट के जैसी सुविधाओं से युक्त होगा। एयरपोर्ट के डिजाइन में जहां 8 एयरक्राफ्ट की पार्किंग की क्षमता है। वहीं टर्मिनल से इन एयरक्राफ्ट तक पहुंचने के लिए अत्याधुनिक एयरोब्रिज के निर्माण को भी मंजूरी मिली है। टर्मिनल से सीधे एयरपोर्ट पहुंचने के लिए दो एयरोब्रिज का भी निर्माण होगा। जिससे पैसेंजर्स सीधे टर्मिनल से एयरक्राफ्ट में पहुंच जाएंगे। इसकी जानकारी सिविल एयरपोर्ट के डायरेक्टर जमील खालिक ने दी। उन्होंने बताया कि नए सिविल इंक्लेव में 8 एयरक्राफ्ट के लिए अप्रेन का निर्माण होना है जिसमें यह प्लेन पार्क किए जाएंगे। टर्मिनल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

22 हजार पैसेंजर्स कर चुके सफर

अभी अहिरवां एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स हैं। नए साल में बंगलुरू के अलावा कई और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। ऐसे में एयरपोर्ट के विस्तार का काम तेजी से शुरू हुआ है। तीनों फ्लाइट्स के लिए पैसेंजर्स का रिस्पांस भी काफी अच्छा रहा है। कानपुर से अभी तीनों शहरों का टिकट अमौसी एयरपोर्ट से सस्ता होने की वजह से भी यहां पैसेंजर्स बढ़े हैं। नवंबर तक अहिरवां एयरपोर्ट से 22 हजार पैसेंजर्स यात्रा कर चुके हैं।

फैक्ट फाइल-

-8 एयरबस ए321 एयरक्राफ्ट की पार्किंग बे का होगा निर्माण

- 300 पैसेंजर्स की क्षमता का होगा नया सिविल इंक्लेव

- 20 हेक्टेयर जमीन 82 करोड़ की लागत से खरीदी गई