कानपुर (ब्यूरो) टीएसएच अपनी फैसिलिटी, ब्यूटी और कोचिंग को लेकर पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बन चुका है। यहां पर केवल स्पोट्र्स पर ही नहीं आपकी और आपके सामान की सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा जाता है। हर गेट पर गार्ड आपकी सिक्योरिटी के लिए हर पल रेडी रहते हैैं। बीते दिनों यूपी के चीफ सेकेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने स्टेट के कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त की मीटिंग में इसकी तारीफ की है। साथ ही फैसला लिया कि प्रयागराज, अयोध्या, आगरा, मथुरा और मुरादाबाद में टीएसएच की तर्ज पर स्पोट््र्स हब को डेवलप किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इन जगहों पर हब बनने के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने वाली है।
54 करोड़ से बना है आलीशान टीएसएच
शहर की शान बन चुका टीएसएच 54 करोड़ की कीमत से बना है। इस कास्ट मेें 42 करोड़ रूपए कानपुर स्मार्ट सिटी और 12 करोड़ रुपए ऑडी स्टेडिया ने लगाया है। इसके कंस्ट्रक्शन का काम एमएचपीएल ने किया है।
15 साल में कॉस्ट हो जाएगी वापस
इसको बनने में खर्च होने वाली कॉस्ट की वापसी का अरेंजमेंट भी कर लिया गया है। उसको रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट (आरओआई) सिस्टम के तहत 15 साल में इसको बनाने में खर्च हुई कॉस्ट को रिकवर कर लिया जाएगा। यह आईडिया अहमदाबाद में बने ट्रांस स्टेडिया से लिया गया है।
ईडब्ल्यूएस के लिए सब्सिडी
इतने आलीशान टीएसएच में किसी भी एक्टिविटी को करने के लिए मेंबरशिप होना कंपलसरी है। लेकिन यहां इकोनॉमिकली वीक स्पोट््र्स पर्सन की एंट्री के लिए स्पेशल स्कीम है। उनको स्पोट्र्स प्रमोशन स्कॉलरशिप टू द आउट स्टैंडिंग इकोनॉमिकली वीक स्पोर्ट्स पर्सन सब्सिडी के तहत एंट्री दी जा रही है। इस स्कीम से साल भर में एक हजार स्पोर्ट्सपर्सन को फ्री ट्रेनिंग का काम भी चल रहा है।
यह है टीएसएच की कमेटी
टीएसएच को चलाने की जिम्मेदारी आडी स्टेडिया की है। लेकिन, कंपनी किसी भी मामले में अपनी मनमानी नहीं कर सकती है। इसके हर तरह के डिसीजन डिस्ट्रिक लेबल पर बनी कमेटी करती है। कमेटी में अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, निदेशक खेल आरपी सिंह, टीटी खिलाड़ी संजीव पाठक, ट्रांस स्टेडिया के डायरेक्टर राजीव गर्ग और सीए हर्ष अग्रवाल यहां की कमेटी में शामिल हैैं।
500 कानपुराइट्स ने ली मेंबरशिप
टीएसएच की फैसिलिटी का बेनिफिट लेने के लिए यहां अभी तक 500 कानपुराइट्स मेंबरशिप ले चुके हैैं। इसमें लाइफटाइम, एनुअल और क्वार्टर मेंबरशिप वाले शामिल हैैं। यहां सुबह छह से रात 10 बजे तक आप सभी स्पोर्ट्स और फैसिलिटी को एंजॉय कर सकते हैैं।
यहां है सिटी की बेस्ट जिम
टीएसएच में बनी जिम सिटी की बेस्ट जिम है। इस जिम का नाम टेक्नोजिम रखा गया है। यहां आप जिन मशीनों से एक्सरसाइज करके खुद को फिट रखेंगे वह मशीनें इंडियन नहीं हैैैं। जिम में लगी सभी मशीनों को इटली से मंगाया गया है। यहां जिम करते समय आपके इर्द गिर्द प्रोफेशनल ट्रेंड ट्रेनर मौजूद रहेंगे। वह आपको एक्सरसाइज का सही तरीका बताते रहेंगे।
कैफे, रेस्टोरेंट, मसाज रूम, योगा रूम और किड्स प्ले रूम भी
यहां पर केवल खेल ही नहीं बल्कि कई अन्य चीजें भी आपका इंतजार कर रही हैैं। बैैंक्वेट हॉल, फाइन डाइंग रेस्टोरेंट, कैफे, किड्स प्ले रूम, ओलंपिक स्वीमिंग पूल, फिजियोथैरेपी सेंटर, मसाज रूम और योगा रूम भी आपके वेलकम का वेट कर रहा हैं।
टीएसएच में हैैं यह गेम्स
क्रिकेट, एरोबिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बोर्ड गेम्स, स्नूकर एंड बिलिआर्ड्स, बॉक्सिंग, ई स्पोर्ट्स, फेनसिंग, फिटनेस फ्री स्टाइल, फुटबाल, रनिंग एंड जॉगिंग, जूडो, कबड्डी, किक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट, शूटिंग स्पोटर््स, स्क्वाश, स्वीमिंग, टेबल टेनिस (टीटी), टेनिस, वॉलीबाल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, वूशू, योगा और टेक्नोजिम।
टीएसएच से सीखकर यह बने विनर
टीएसएच में फ्री ट्रेनिंग लेने वाले इकानॉमिकली वीक स्पोर्ट्सपर्सनों ने कंपटीशंस में जीतकर टीएसएच का मान बढ़ाया है। लखनऊ में हुई सब जूनियर एंड कैडेट ओपेन स्टेट जूनियर सिलेक्शन ट्रायल (जूडो) में निधि कनौजिया ने फस्र्ट स्वाति सिंह ने सेकेंड और प्रगति शर्मा ने थर्ड रैैंक पाई थी। निधि ने कन्नौज में हुई नेशनल जूडो चैैंपियनशिप में भी प्रतिभाग किया है। इसके अलावा रोहतक में हुए फस्र्ट इंडिया खेलो इंडिया सब जूनियर एंड एलाइट वूमेन नेशनल ओपेन टूर्नामेंट में अपूर्वा अग्रवाल और अमूल्य केसरवानी ने पार्टिसिपेट किया है।
07 बैडमिंटन, 12 टीटी, 02 स्क्वाश और 05 लेन शूटिंग रेंज अवेलेबल
टीएसएच में एक साथ कई मेंबर एक ही खेल को खेल सकते हैैं। किसी को कोर्ट या रिंग खाली होने का इंतजार नहीं करना होगा। यहां सात बैडमिंटन कोर्ट, 12 टेबल टेनिस (टीटी) कोर्ट, दो स्क्वाश कोर्ट और 05 लेन शूटिंग रेंज अवेलेबल है।
सोलर एनर्जी से चलता है टीएसएच
यहां पर बिजली के खर्च को बचाने के लिए 350 किलोवाट का सोलर एनर्जी सेटअप लगा है जो कि टीएसएच को जगमग करने का काम करता है.इसके अलावा यहां का कंस्ट्रक्शन ग्रीन बिल्ंिडग कांसेप्ट पर किया गया है जो कि इनवायरमेंट को नुक सान नहीं पहुंचाता है। पानी बचाने के लिए यहां पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा है। बताते चलें कि पूरा कैंपस सीसीटीवी से लैस है। पूरी बिल्ंिडग में आने जाने के लिए रैैंप और लिफ्ट भी है।
डिप्टी सीएम और चीफ सेकेट्री को भाया
यहां पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चीफ सेकेट्री यूपी दुर्गा शंकर मिश्रा आ चुके हैै। दोनों ने यहां गेम्स को खेला आर तारीफ भी की है।
यह हैैं अतिरिक्त सुविधाएं
- स्पोर्ट्स कंवेशन सेंटर
- स्पोर्ट्स गुड्स शॉप
- आठ गेस्ट रूम
यह प्रदेश का पहला इंडोर स्टेडियम है। यहां पर इंटरनेशनल लेबल की सुविधाएं उपलब्ध हैैं। इस कैंपस में स्पोर्ट्स को लेकर हर मेंबर का खास ख्याल रखा जाता है। उनकी डिमांड पर हम सुविधाओं को अपडेट भी करते हैैं।
प्रणीत अग्रवाल, निदेशक, एमएचपीएल
हर खेल के लिए एक अलग प्रोफेशनल कोच रखा गया है। गेम्स सेक्शन में जाकर समय समय पर निगरानी भी रखी जाती है। हमारा उद्देश्य इंटरनेशनल लेबल के खिलाड़ी तैयार करना है। हमारे कुछ खिलाडिय़ों ने जीत की इबारत लिखनी शुरु कर दी है।
पीके श्रीवास्तव, निदेशक, टीएसएच