कानपुर(ब्यूरो)। सडक़ हादसों को रोकने के लिए शासन चाहे जितना जतन कर ले लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार न होने की वजह से एक्सीडेंट व उसमें होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। रात से सुबह तक घने कोहरे व धुंध के बावजूद सिटी से गुजरने वाले प्रयागराज हाईवे, लखनऊ हाइवे, जीटी रोड, भौंती-रूमा फ्लाईओवर, हमीरपुर रोड पर ट्रक व अन्य हैवी वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। सिटी के एंट्री प्वाइंट में आए दिन होने वाले एक्सीडेंट से भी स्थानीय पुलिस कोई सीख नहीं ले रही है। शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है।

महाराजपुर तक तीन डेंजर प्वाइंट

रामादेवी से महाराजपुर तक लगभग 13 किमी के अंतराल में हाईवे पर तीन स्थानों पर एक्सीडेंट प्वाइंट हैं। जहां सडक़ पर हैवी वाहनों के पार्क होने की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रामादेवी से महाराजपुर के बीच पुरानी चुंगी, ब्रह्मदेव मंदिर व महाराजपुर थाने के सामने अक्सर दर्जनों की संख्या पर वाहन खड़े रहते हैं।

10 किमी में 100 ट्रक

हमीरपुर रोड की बात करें तो नौबस्ता से रमईपुर के पहले तक लगभग 13 किमी के अंदर सडक़ किनारे 100 से अधिक हैवी वाहन खड़े मिल जाएंगे। सडक़ के दोनों तरफ हैवी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। लिहाजा कोहरे के दौरान यहीं ट्रक एक्सीडेंट का कारण बनते हैं। बड़ी बात यह है कि सडक़ किनारे खड़े हैवी वाहनों के कोहरे में साइड इंडीकेटर भी नहीं जलते हंै। जिससे राहगीर को कोहरे पर पता चल जाए कि आगे सडक़ पर कोई वाहन खड़ा हुआ है।

लिंक रोड को बना दिया पार्किंग

बाईपास से भौती के बीच दर्जनों की संख्या में हैवी वाहन सडक़ किनारे खड़े मिल जाएंगे। जिससे इस रूट में आए दिन कोहरे के दौरान एक्सीडेंट होते रहते हैं। कुछ चिन्हित स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों ने लिंक रोड को हैवी वाहनों की पार्किंग बना रखा है। इसकी वजह से मजबूरन लिंक रोक के राहगीर को हाईवे का सहारा लेना पड़ता है।

क्या है नियम

- सडक़ पर किसी भी हालत में हैवी वाहन पार्क नहीं हो सकते

- वाहन खराब होने पर रेडियम युक्त ट्रायंगल बोर्ड लगाना जरूरी

- नो एंट्री के दौरान पेट्रोल पंप व ढाबे में हैवी वाहन पार्क करेंगे

- कोहरा होने पर निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलेंगे

----------------------

इन हाइवे पर ज्यादा समस्या

-रामादेवी-प्रयागराज हाइवे

- नौबस्ता-घाटमपुर हमीरपुर रोड

- भौती-रूमा फ्लाईओवर

- कल्याणपुर-मंधना जीटी रोड

-पनकी-इटावा हाइवे

----------------------

वाहन खराब होने के अलावा किसी भी स्थिति में हैवी वाहन अधिक समय के लिए नहीं हाईवे किनारे नहीं खड़ा कर सकते हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई के साथ ट्रक चालकों व स्थानीय लोगों को अवेयर किया जाता है।

तेज स्वरूप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक

------------

हादसों में नंबर वन कानपुर

माह मौत घायल एक्सीडेंट

जनवरी 32 55 74

फरवरी 20 54 60

मार्च 26 30 55

अप्रैल 12 36 47

मई 19 46 64

जून 18 56 73

जुलाई 22 42 56

अगस्त 15 44 56

सितंबर 11 42 60

अक्टूबर 42 68 67

नवंबर 37 54 62

दिसंबर 32 62 71

(आंकड़े साल 2022 के हैं.)