कानपुर (ब्यूरो) हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर कर्रही निवासी निखिल शुक्ला और आदित्य शर्मा बुधवार सुबह सात बजे घर से बाइक पर सवार होकर फतेहपुर जनपद के गाजीपुर की तरफ आ रहे थे। महाराजपुर थाना क्षेत्र के एमजीए कॉलेज के पास कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को सरसौल सीएचसी में भेजा। जहां डॉक्टरों ने निखिल शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती किया। महाराजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुरवामीर में लगने वाली सेल्सटैक्स टीम की वजह से हादसा हुआ है। टीम की वजह से आए दिन सडक़ हादसे होते रहते हैं। बुधवार सुबह जब सेल्सटैक्स कर्मियों ने ट्रक को रुकने का इशारा किया। ट्रक के न रुकने पर टीम ने अपनी गाड़ी ट्रक के पीछे दौड़ा दी। दौड़ा कर रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने बचने के लिए रफ्तार बढ़ा दी। जिससे आगे जा रही बाइक सवारों को रौंदते हुए ट्रक निकल गया। हादसे के बाद सेल्सटैक्स कर्मी मौके से फरार हो गए।
बचाने की फील्डिंग शुरू
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने सेल्स टैक्स टीम के पीछा करने की बात भी पुलिस को बताई लेकिन पुलिस ने शुरुआती जांच से ही सेल्स टैक्स कर्मियों को बचाने और ट्रक चालक पर हादसे का पूरा दोष मढऩे की तैयारी कर ली। पुलिस सेल्स टैक्स टीम के मौके पर मौजूद होने के इविडेंस तलाश रही है। इस मामले में पुरवामीर चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथी युवक घायल है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। वही पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।