कानपुर(ब्यूरो)। रामादेवी चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कांस्टेबल को कुचल दिया। सिर पर पहिया चढऩे से कांस्टेबल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौजूदा समय में कांस्टेबल नौबस्ता थाने की वरुण विहार चौकी में तैनात था

इटावा का रहने वाला
37 साल का कांस्टेबल जयवीर सिंह मूल रूप से इटावा के लखना का रहने वाला था। मौजूदा समय में चकेरी थाना परिसर में पत्नी सपना और दो बच्चों 3 साल की बेटी जासमीन और डेढ़ साल के बेटे अयांश के साथ रहते थे। जयवीर नौबस्ता थाने की वरुण विहार चौकी में तैनात तो थे, लेकिन कई दिनों से अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे।

आई कार्ड से शिनाख्त
सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे रामादेवी चौराहा सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जयवीर को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। इस दौरान मृतक की जेब से पुलिस विभाग का आईकार्ड मिलने से जयवीर की शिनाख्त हुई। चकेरी पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवार और पुलिस अफसरों को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मां बोली, मुझे भी उठा लो भगवान
परिजन बदहवास हालत में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस कमिश्नर डॉ। आरके स्वर्णकार ने पूरे मामले की जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जयवीर की मां शशि देवी ग्राम प्रधान हैं। जबकि पिता उमेश चंद्र की गांव में ही दुकान है। हादसे की जानकारी मिलते ही माता-पिता और दो छोटे भाई राहुल व वेद प्रकाश भी कानपुर पहुंचे। भाई का शव देखते ही सभी बदहवास हो गए और बिलख कर रोने लगे। मां रोते हुए बोली हे भगवान मुझे भी उठा लेते, अब मैं अपने जिगर के टुकड़े के बिना कैसे जी पाऊंगी।