कानपुर (ब्यूरो)। ट्रिपल आर यानी रिड्यूस, रीयूज व रीसायकल स्कीम के तहत न केवल शहर को सजाया जाएगा बल्कि शहर के स्वच्छ कर संवारा जाएगा। साथ ही जरूरतमदों को लाभ भी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए शहर के सभी २० कलेक्शन सेंटर बनाए गए है। इन सेंटर्स के माध्यम से लोग घरों के खराब सामानों जैसे प्लास्टिक, टायर, पेपर, कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी दान कर सकेंगे। साथ ही इससे अपना मनपसन्द रीसाइकिल प्रोडक्ट बनवा भी सकते हैं। फिलहाल २० मई से ५ जून तक इसको लेकर अभियान चलेगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है।

फिर से उपयोग के लिए
ट्रिपल आर (रीड्यूस, रीयूज व रीसाइकिल) कम उपयोग, पुन: चक्रण और पुन: उपयोग के तहत पब्लिक, संस्थानों व कामर्शियल सेंटर्स आदि में यूज की गई प्लास्टिक की वस्तुओं, कपड़े, जूते, किताबें और खिलौनों को जमा करने के लिए अपील की जाएगी। वह जोनल के वार्ड में बनाए गए कलेक्शन सेंटर में जाकर जमा कर सकें। ट्रिपल आर सेंटर में उनके एकत्र किए जाने के बाद इन वस्तुओं को फिर से उपयोग के लिए रीसाइकिल करने या नए उत्पादों में बदलने के बाद उन्हें स्टेक होल्डर को सौंप दिया जाएगा।

एनजीओ के साथ एमओयू
नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ। अमित सिंह ने बताया कि कई एनजीओ से एमओयू भी साइन किया गया है। यह एनजीओ वेस्ट कलेक्शन को रीसाइकिल कर नए उत्पाद तैयार करेंगे। लोगों इनसे सीधे भी जुड़ कर अपने बड़े पैमाने पर वेस्ट को देकर मनपसंद सामान भी तैयार करा सकते है। इसके अलावा वेस्ट से तैयार किए गए सामान से जरूरमंदों को लाभ पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा।

निकलेगा थ्रो रथ
ट्रिपल आर सेंटर का संचालन सम्बंधित नगर निगम द्वारा वालंटियर्स के माध्यम से किया जाएगा। इन सेंटर्स पर वस्तुओं को एकत्रित करने से लेकर वितरण के लिए विभिन्न एसेंजी व एनजीओ समेत अन्य संगठनों को जोडऩे की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति अपने घर के निष्प्रयोज्य वस्तुओं को उपलब्ध करा सकता है। घरों से निष्प्रयोज्य वस्तुओं के कलेक्शन के लिए नो थ्रो रथ नगर निगम एरिया में भी चलाए जाएगा। इन रथों के माध्यम से ट्रिपल आर सेंटर के प्रचार प्रसार के साथ निष्प्रयोज्य वस्तुओं को एकत्रित करने का काम भी किया जाएगा।

गीला कूड़े बनाई जाएगी खाद
जोनल तीन म्यूजिकल फाउंटेशन पार्क में बनाए गए ट्रिपल आर कलेक्शन सेंटर में स्पेशल सुविधा दी गई है। यहां पर गीला कूड़ा देकर खाद भी ले सकते है। इस सेंटर में गीला कूड़ा व फूलों का कलेक्ट कर उसे भौंती स्थित प्लांट में भेजा जाएगा। जहां से पौधे में डालने वाली खाद को तैयार किया जाएगा। कलेक्शन सेंटर में गीला कूड़ा देने पर उन्हें खाद के रुप में वापस मिलेगा।

यहां बनाए गए कलेक्शन सेंटर
जोन-१
सेंटर--वार्ड
नानाराव पार्क- सिविल लाइन
नवीन मार्केट- चौक सर्राफा
रेलवे स्टेशन--कलक्टरगंज

जोन-२
हरजेंदर नगर मार्केट-हरजेंदर नगर
यशोदा नगर मार्केट--पशुपति नगर
रामादेवी चौराहा--गांधीग्राम
एलन हाउस - रूमा

जोन-३
म्यूजिकल फाउंटेन पार्क किदवई नगर नार्थ
संजय वन किदवई नगर साउथ
झकरकट्टï बस स्टॉप ट्रांसपोर्ट नगर
कारगिल पार्क गेट अशोक नगर
स्वरुप नगर मार्केट तिलक नगर
अटल घाट पुराना कानपुर

जोन-५
पनकी मंदिर सरायामीता
जागेश्वर अस्पताल गोविंद नगर
एसपी साउथ ऑफिस निराला नगर

जोन-६
जेके मंदिर सर्वोदय नगर
आउट साइट रेव मोती मॉल कल्याणपुर नार्थ
जोनल आफिस मतइयापुरवा सरोजनी नगर
सीएसजेएमयू नारामऊ

कानपुर नगर ने ट्रिपल आर प्रोजेक्ट की शुरूआत की हैं। जिसमें लोग घरों में निकलने वाले वेस्ट को सेंटर में दे सकते है। ताकि उसे रीसाइकिल कर कई तरह के सामान को तैयार किया जा सकेगा। जो जरूरमंदों की मदद में काम आएगा। शहर में २० ट्रिपल आर कलेक्शन सेंटर बनाए गए है।
- डॉ। अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम