कानपुर (ब्यूरो)। वल्र्ड हेल्थ डे के अवसर पर आईएमए कानपुर परेड स्थित टेंपल ऑफ सर्विस में संडे को मेगा हेल्थ कैंप व मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ करने जा रहा है। फ्राईडे को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ। नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि 7 अप्रैल को वल्र्ड हेल्थ डे के दिन एक फ्री मेगा हेल्थ कैंप लगेगा वहीं मंडे से डेली ओपीडी शुरू होगी।
जिसमें शहर के एक्सपर्ट डॉक्टर्स अपनी निशुल्क सेवाएं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक देंगे। इस कैंप में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी की जांचें फ्री की जाएंगी। खून की अन्य जांचें एक प्राइवेट पैथोलॉजी के जरिए 50 परसेंट छूट पर की जाएंगी।
मेगा कैंप का उठाएं लाभ
आईएमए कानपुर के सचिव डॉ। कुनाल सहाय, मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी के कन्वीनर डॉ। ए्रसी अग्रवाल, आईएमए कानपुर के उपाध्यक्ष डॉ। अनुराग मेहरोत्रा व आईएमए कानपुर के फाइसेंस सेक्रेटरी डॉ। दीपक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि आईएमए कानपुर के आयोजित इस मेगा कैंप में कानपुराइट्स अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे।