कानपुर (ब्यूरो)। हैलट कैम्पस में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बाद अब इसके पास ही 400 बेड के ट्रामा सेंटर बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसमें 150 बेड का माडर्न इंटेंसिव केयर यूनिट भी होगा। शासन ने ट्रामा सेंटर के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से नए सिरे से प्रपोजल मांगा है। मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन प्रपोजल तैयार करने में जुटा हुआ है। ट्रॉमा सेंटर बन जाने से शहर में रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों पर कंट्रोल किया जा सकेगा। घायलों को यहां तुरंत और बेहतर ट्रीटमेंट मिलेगा।
8 मंजिल की बिल्डिंग
हैलट कैम्पस में ट्रामा सेंटर के लिए अब स्टेट गवर्नमेंट के लेवल पर कवायद तेज हो रही है। इसी वजह से मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट के हौसले बुलन्द हैं। अधिकारी प्रपोजल तैयार करने में जुटे हुए हैं। प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि ट्रामा सेंटर के लिए आठ मंजिला बिल्डिंग का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जमीन पहले ही चिंहित की जा चुकी है। इस जमीन का टोटल एरिया 9500 स्क्वॉयर मीटर और जीटी रोड साइड है।
150 बेड माडर्न आईसीयू
ट्रामा सेंटर में कुल 400 बेड होंगे, जिसमें 50 बेड का डिजास्टर मैनेजमेंट वार्ड होगा। इसमें 150 बेड का माडर्न इंटेंसिव केयर यूनिट होगा, जिसमें मल्टीपैरा मानीटर, वेंटिलेटर से लेकर सभी लाइफ सेविंग्स उपकरण लगाए जाएंगे। ट्रामा से जुड़ी प्रॉब्लम के पेशेंट्स के लिए ओपीडी की भी सुविधा होगी। ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में दो हेलीपैड के साथ इसको गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट््यूट (सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल) से जोडऩे की तैयारी है।