-कोरोना काल में अब तक बुधवार को मिले सबसे अधिक कोविड पेशेंट, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 14471

-होम आइसालेशन और हॉस्पिटल से 829 लोगों ने दी कोरोना को मात, वेडनेसडे को 6867 सैंपल्स की जांच हुई

KANPUR: शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बेड के साथ दवाइयों और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। बुधवार को एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ नए संक्रमित मिले। एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1982 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही कानपुर में कोरोना के मामलों की टोटल संख्या बढ़कर 52718 हो गई। हालांकि बुधवार को 829 लोग और स्वस्थ हुए। बावजूद इसके एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14771 हो गई।

9159 कोरोना पेशेंट स्वस्थ

कोरोना संक्रमितों की रफ्तार बढ़ने के साथ ही इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को होम आइसोलेशन के जरिए 810 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुए। कोरोना काल में अब तक होम आइसोलेशन के जरिए 28 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट होने पर 19 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुए। जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें सबसे अधिक 8 पेशेंट कांशीराम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। वहीं रामा मेडिकल कालेज से 4, रीजेंसी से 6 और एसपीएम हॉस्पिटल से एक पेशेंट डिस्चार्ज किया गया। इस तरह कोरोना काल में अब तक विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 9159 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

सर्विलांस कैम्पेन जारी

हेल्थ डिपार्टमेंट का स्पेशल सर्विलांस कैम्पेन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान अरबन एरिया में 234 टीमों ने 13649 घरों का सर्वे किया। जिसमें 545 लोगों को कोविड लक्षण पाए गए। इनमें से 539 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए कलेक्ट किए गए। इसी तरह रूरल एरिया में 488 टीमों ने 25477 घरों का सर्वे किया। 354 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए, इन सभी के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए। कुल मिलाकर बुधवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की 722 टीमों ने 39096 घरों को सर्वे किया और 899 लोगों में कोविड के लक्षण पाए गए। इनमें से 893 के सैंपल जांज के लिए कलेक्ट किए। वहीं दूसरी ओर बुधवार को कुल 5186 सैंपल कलेक्ट किए गए। 1949 सैंपल्स के एंटीजेन टेस्ट में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 2785 सैंपल्स की आरटीपीसीआर व 452 सैंपल्स की ट्रू नॉट व सीवी नॉट जांच की गई।

युवती सहित 16 पेशेंट की मौत

कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। सीएमओ रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इलाज के दौरान एक 34 वर्षी युवती सहित 14 कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। इनमें अकेले 9 पेशेंट की मौत इलाज के दौरान हैलट हॉस्पिटल में मौत हुई। इसी तरह 5 पेशेंट की मौत रामा मेडिकल कालेज में हुई। वहीं हैलट हॉस्पिटल में पहले हुई दो पेशेंट की मौत देरी से पोर्टल पर अपडेट हुई है। इस तरह कोरोना काल में अब तक 1019 कोविड पेशेंट की मौत हो चुकी है। सीएमओ रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पहले से डायबिटीज, हाईपर टेंशन, सीओपीडी, हार्ट, सीएलडी, सारी, दोनो तरफ के निमोनिया आदि बीमारियों से पीडि़त थे।

इनकी हुई मौत

मोहल्ला- एज- मेल/फीमेल

श्याम नगर-- 66 वर्ष- मेल

रमईपुर--75 वर्ष-- मेल

किदवई नगर-- 44-- मेल

कल्याणपुर--78-- मेल

अशोक नगर-- 73- फीमेल

बर्रा--34-- फीमेल

लालबंगला-- 64-- मेल

श्याम नगर-- 74- फीमेल

बर्रा-- --60-- मेल

गोविन्द नगर--75-- मेल

किदवई नगर-- 60-- फीमेल

नौबस्ता-- 66-- फीमेल

किदवई नगर--66--फीमेल

मसवानपुर-- 51-- मेल

------

इन मोहल्लों में मिले कोविड पेशेंट

निराला नगर, आजाद नगर, राणा प्रताप नगर, विजय नगर, मेडिकल कालेज परिसर, विनायकपुर, परमट, काहूकोठी, बर्रा, ओमपुरवा, शास्त्री नगर, उस्मानपुर,विष्णुपुरी, जनरलगंज, आरके नगर, नवीन नगर, काकादेव, एडी आफिस, डीेएम आवास, सर्किट हाउस, बारादेवी, पुलिस लाइन, आईआईटी, इंडियन ऑयल पनकी, रामादेवी, परमपुरवा, गड़रियनपुरवा,सर्वोदय नगर, गीता नगर, हरजेंदर नगर, केशव नगर, काकादेव, रंजीत नगर, योगेन्द्र विहार, मथुरी मोहाल, विकास नगर, दबौली, शारदा नगर, आरके नगर, गुजैनी, अर्मापुर, जाजमू, मोती विाहर, बनिया बाजार, रावतपुर, गोविन्द नगर, चकेरी, साकेत नगर आदि