कानपुर (ब्यूरो) प्रदेश सरकार किन्नरों को कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए सरकार समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में किन्नर कल्याण बोर्ड की स्थापना कर चुकी है। अब सरकार प्रत्येक जिले में ट्रांसजेंडर सेल की स्थापना करने जा रही है। इसमें किन्नर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।
बनाया गया ट्रांसजेंडर पोर्टल
विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ किन्नरों को प्रदान करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर पोर्टल बनाया है। इसमें पंजीकरण करने के बाद ही किन्नरों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। पंजीकरण करने पर किन्नरों को आईकार्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पंजीकरण की रफ्तार बहुत सुस्त है इसलिए समाज कल्याण विभाग ने जिलों में कैंप लगाकर पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा
इसमें पंजीकरण के बाद किन्नरों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल जाएगा। इसके तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं में जरूरतमंदों को स्कालरशिप व पेंशन का भी लाभ दिया जाएगा। कौशल विकास के तहत इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।