- डीआरएम ने रिपोर्टर्स के साथ हुए वेबिनार में दी जानकारी

- मुम्बई, सूरत के साथ कई रूटों में पैसेंजर्स लोड बढ़ा, ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी

KANPUR। कोरोना के केसेस जैसे-जैसे कम होते जा रहे हैं। वैसे-वैसे कैंसिल की गई ट्रेनों को वापस से पटरी पर लाया जा रहा है। मुम्बई, सूरत समेत दिल्ली-हावड़ा रूट पर बीते दो सप्ताह से लगातार पैसेंजर्स की संख्या बढ़ रही है। जिस रूट की ट्रेनों में अधिक वेटिंग चल रही होगी। उस रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह बात प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम मोहित चंद्रा ने रिपोर्टर्स के साथ हुए वेबिनार में कही। उन्होंने बताया की पैसेंजर्स लोड को देखकर ही रेलवे डिपार्टमेंट स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

मुम्बई, सूरत रूट अति व्यस्त

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर से मुम्बई, सूरत व अहमदाबाद रूट की ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या अधिक होती है। फेस्टिवल सीजन के अलावा नार्मल दिनों में भी इन रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चलती है। इसलिए हमारा प्रयास इन रूटों में अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन करना है। ट्रेनों के संचालन के दौरान यह भी ध्यान रखा जाता है कि ट्रेनें खाली न दौड़े। जिससे नुकसान हो। इसलिए पैसेंजर्स की डिमांड व लोड को देखते हुए कोरोना काल में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।