By: Inextlive | Updated Date: Sat, 07 Jan 2023 22:05:48 (IST)
कोहरे के कहर से रेलवे बुरी तरह प्रभावित है. सैटरडे को भी दर्जनों ट्रेनों की चाल बिगड़ी रही. ज्यादातर ट्रेनें बैलगाड़ी की रफ्तार से रेंगती रहीं. वंदे भारत, शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची. नई दिल्ली से वाया कानपुर वाराणसी चलने वाली वंदेभारत सैटरडे को तीन घंटा 12 मिनट देरी से दिल्ली से रवाना हुई. नतीजा ये रहा कि कानपुर सेंट्रल में यह ट्रेन सुबह 10:08 बजे की बजाए 1:20 बजे पहुंची. इसी तरह सैटरडे को शताब्दी एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस समेत 60 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से छह घंटे तक लेट रही.
कानपुर (ब्यूरो) दिल्ली-हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस, प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, काङ्क्षलदी एक्सप्रेस, नीलांचल, सीमांचल एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद मेमू, अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि।