- ट्रेनों की लेटलतीफी कम करने के लिए रेलवे का फैसला, नए टाइम टेबल के जारी होते ही लागू कर दिया जाएगा नियम

- पनकी धाम स्टेशन और गोविन्दपुरी स्टेशन भी शामिल है इस लिस्ट में, कई अहम ट्रेनों का स्टॉपेज है इन स्टेशनों पर

KANPUR (7 Sept): कानपुर-दिल्ली-हावड़ा रूट की वीआईपी और लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए रेलवे प्रयासरत है। रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, कुछ स्टॉपेज ऐसे है जहां से केवल गिनती के पैसेंजर्स ही यात्रा करते हैं। अब जिस स्टॉपेज में पैसेंजर्स कम होंगे उन्हें जल्द बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि इनकी वजह से ट्रेनें 10 से 20 मिनट प्रभावित होती है। रेलवे का मानना है कि इससे ट्रेनों की लेटलतीफी में काफी सुधार आएगा। पनकी धाम और गोविंदपुरी स्टेशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। इसका संकेत प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम ने हाल ही में हुए वेबिनार में दिया था। उन्होंने बताया कि नए टाइम टेबल में छोटे स्टेशनों में कई ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म कर होंगे। डीआरएम अमिताभ कुमार ने बताया कि प्रयागराज डिवीजन व कानपुर सेक्सन में सभी स्टेशनों का आकलन किया जा रहा है।

पनकी धाम स्टॉपेज भी लिस्ट में

कानपुर से दिल्ली के बीच नॉन स्टॉप चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ाया गया था। सांसद ने इसका आग्रह किया था.रेलवे की नई प्लानिंग के तहत यह स्टॉपेज खत्म होने की आशंका है। इसका कारण श्रमशक्ति एक्सप्रेस में पनकी धाम में गिनती के पैसेंजर्स ही चढ़ते हैं। लेकिन ट्रेन लगभग 20 मिनट तक प्रभावित होती है। आकलन कर रहे ऑफिसर्स की रिपोर्ट के आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

गोविंदपुरी में स्टॉपेज होंगे खत्म

दिल्ली- हावड़ा रूट की लंबी दूरी की ट्रेनें जो कि वर्तमान में कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन में ठहरती है। उनका भी स्टॉपेज खत्म किया जाएगा। इन ट्रेनों को सिर्फ कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ही स्टॉपेज दिया जाएगा। रेलवे आफिसर के मुताबिक गोविंदपुरी स्टेशन में टर्मिनल स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है।

300 से अधिक ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलती है।

30 से अधिक वीआईपी ट्रेनों का मूवमेंट इस रूट से होता है

-03 लाख से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन होता सेंट्रल स्टेशन पर

- 10 लाख से अधिक पैसेंजर्स इस रूट की ट्रेन में करते हैं जर्नी

''ट्रेनों की लेटलतीफी में कंट्रोल पाने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। इसको लेकर ही नई टाइम टेबल में कई ट्रेनों के छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज खत्म किए जा रहे हैं। इसके आधार पर ही टाइम टेबल तैयार हो रहा है.''

अमिताभ कुमार, डीआरएम, प्रयागराज डिवीजन