कानपुर(ब्यूरो)। अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी रेलवे अधिकारियों ने शुरू कर दी है। क्योंकि सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद रेलवे बोर्ड ने भी इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। बाकी फॉर्मेलिटीज को पूरा कर जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी और कम समय में पैसेंजर्सअपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसका फायदा लाखों पैसेंजर्स को मिलेगा।
रेलवे को भी फायदा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर-फर्रुखाबाद-कासंगज रूट बेहद महत्वपूर्ण है। कानपुर से दिल्ली जाने के लिए यह दूसरा और वैकल्पिक रूट है। जिसमें डीजल इंजन के माध्यम से ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन करने का प्रस्ताव 2018 में रेलवे ने पास किया था। जिससे इस रूट की ट्रेने पूरी रफ्तार के साथ दौड़ सकें। साथ ही कानपुर-इटावा-दिल्ली रूट किसी दुर्घटना के कारण बाधित हो जाए तो हावड़ा से वाया कानपुर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को कानपुर से फर्रुखाबाद रूट पर डायवर्ट कर दिल्ली पहुंचाया जा सके।
छह महीने पहले ट्रायल
इज्जतनगर पीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर अनवरगंज-फर्रखाबाद रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क लगभग छह महीने पहले ही पूरा हो चुका है। जिसके बाद सीआरएस की टीम ने इसका ट्रायल कर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी थी। रेलवे बोर्ड ने अब इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन करने को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी बनाई जा रही है।
50 हजार पैसेंजर डेली
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा रूट पर डेली एक दर्जन से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों का आवागमन होता है। जिसमें लगभग 50 हजार पैसेंजर डेली जर्नी करते हंै। इसमें लगभग 30 हजार डेली अप-डाउन करते हैं। ये पैसेंजर्स जॉब के लिए, कोचिंग, कॉलेज या खरीददारी करने के लिए आते-जाते हैं। रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। जिससे जर्नी में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा।
-------------------
- 2018 में रूट को इलेक्ट्रिफिकेशन करने का प्रस्ताव तैयार हुआ था
- 2020 में कासगंज से फर्रुखाबाद तक इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया था
- 2021 में फर्रुखाबाद से कल्याणपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हुआ
- 6 महीने पहले सीआरएस व उनकी टीम ने इसका ट्रायल लिया था
- 18 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन डेली-वीकली इस रूट पर होता है
- 30 हजार दैनिक पैसेंजर इस रूट की ट्रेनों में करते हैं सफर
- 50 हजार के लगभग पैसेंजर रूट की ट्रेनों में डेली करता है जर्नी
कोट
अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने के साथ ही सीआरएस इंस्पेक्शन भी हो चुका है। रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है। जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
राजेंद्र कुमार, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन