कानपुर (ब्यूरो)। Indian Railways Important Train Numbers Changed: रेलवे प्रशासन ने जीरो नंबर से चलने वाली ट्रेनों को रेगूलर नंबर से ऑपरेट करने का डिसीजन लिया है। यह व्यवस्था एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगी। कोरोना काल के बाद से कई मेमू ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा था। अब वे पुराने रेगूलर नंबर से चलेंगी। कई ट्रेनों के नंबर में बदलाव भी किया गया है तो कई के रूट भी चेंज किए गए हैैं।

ये ट्रेनें नियमित रूप से इस संख्या से चलेंगी

- 04187-88 कानपुर टूंडला 64587-88 संख्या से चलेगी

- 04191-92 कानपुर-फफूंद 64589-90 संख्या से चलेगी

- 04181-82 सूबेदारगंज-कानपुर 64591-92 से चलेगी

- 04129-30 फतेहपुर-कानपुर 64593-94 से चलेगी

------

इन ट्रेनों की बदली गई संख्या

- 12519-20 अगरतला-एलटीटी अब 15659-60

- 13413-14 बालुरघाट-बठिंडा अब 15733-34

- 13483-84 बालुरघाट-बठिंडा अब 15743-44

--------

इन ट्रेनों का रूट डायवर्जन

- 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा इटावा-ऊदीमोड़-आगरा छावनी-बिचपुरी-भरतपुर होकर 13 जून को चलेगी

- 09448 पटना-अहमदाबाद इटावा-ऊदीमोड़- आगरा छावनी-पथौली-बयाना होकर 14 जून को चलेगी

- 09196 मऊ-वड़ोदरा-इटावा-ऊदीमोड़- आगरा छावनी-पथौली-बयाना होकर 16 जून को चलेगी

- 04125 सूबेदारगंज बांद्रा टर्मिनस इटावा-ऊदीमोड़- आगरा छावनी-पथौली-बयाना होकर 17 जून को चलेगी

- 03008 खातीपुरा हावड़ा बांदीकुई-भरतपुर- बिचपुरी-आगरा छावनी-ऊदीमोड़-इटावा होकर 18 जून को चलेगी