कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बाराबंकी-लखनऊ के बीच मल्लौर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का वर्क हो रहा था। लिहाजा पांच घंटे का ब्लॉक पहले से प्रस्तावित था। इसी कारण कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया था। इसमें ट्रेन नंबर 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भी थी। रेलवे के कंट्रोल रूम से ट्रेन को रिशिड्यूल टाइमिंग के आधार से धीमी गति यानी रोक-रोक कर न चलाना था। जिससे पांच घंटे का ब्लॉक टाइम जर्नी के दौरान कट जाए लेकिन यह ट्रेन अपने राइट टाइम पर चलती रही। लिहाजा जिस ट्रेन का पांच घंटे लेट से आना था वह पांच घंटे पहले रावतपुर आ गई। यही कारण रहा की ट्रेन को रावतपुर स्टेशन पर ही पांच घंटे खड़ा करना पड़ा।
आरपीएफ समेत पुलिस ने शांत कराया
अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस रावतपुर स्टेशन पर फ्राइडे की सुबह 7.30 बजे के लगभग आ गई थी। क्योंकि ट्रेन को आगे लेने की अनुमति आगे स्टेशन से न होने की वजह से ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे तक रावतपुर में थर्ड लाइन में खड़ी रही। इससे आक्रोशित ट्रेन के पैसेंजर्स ने स्टेशन व गुटैया क्रासिंग में हंगामा कर सडक़ ब्लॉक कर दिया। घटना की सूचना पर आरपीएफ एसआई सुनील कुमार समेत सर्वोदय नगर चौकी का पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया। ट्रेन रावतपुर से दोपहर 1.15 बजे अनवरगंज स्टेशन के लिए रवाना हुई।