-ब्रम्हनगर चौराहा के 3 किमी। दायरे में ट्रैफिक लोड की होगी समीक्षा, यहीं पर लगा है सीपीसीबी का सेंसर
-सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रस्तावित 4 मॉनिटरिंग स्टेशनों को नगर निगम जल्द उपलब्ध कराएगा जमीन
KANPUR: पिछले 2 दिनों से देश में पॉल्यूशन में टॉप पोजिशन पर बरकरार कानपुर में पॉल्यूशन से लड़ने के प्रयास और तेज किए जाएंगे। ब्रम्हनगर चौराहा पर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सेंसर में पॉल्यूशन कम रिकॉर्ड हो, इसके लिए अब 3 किमी। के दायरे में ट्रैफिक लोड की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए एसपी ट्रैफिक को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा। बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए कमिश्नर डा। राजशेखर ने पॉल्यूशन सेंटर का निरीक्षण भी किया।
डस्ट पॉल्यूशन सबसे ज्यादा
सिटी में डस्ट पॉल्यूशन सबसे ज्यादा है। सर्दियों में नमी बढ़ने से डस्ट पार्टिकल, हानिकारक गैसें निचली सतह में रह जाती हैं, इससे स्मॉग चादर सी छा जाती है। हवा न चलने से स्थिति और खतरनाक हो रही है। ब्रम्हनगर चौराहा पर पॉल्यूशन कम करने के लिए नगर निगम डस्ट को साफ करने के साथ ही लगातार वहां पानी का छिड़काव कर रहा है। पॉल्यूशन कम रिकॉर्ड हो इसके लिए 3 किमी। दायरे में प्रयास किए जाएंगे।
फुटपाथ का निर्माण तेज करें
निरीक्षण से पहले कमिश्नर ने कैंप ऑफिस में नगर आयुक्त, केडीए वीसी, प्रशासन, कानपुर मेट्रो और पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डस्ट पॉल्यूशन कम करने को कमिश्नर ने सभी डिपार्टमेंट को सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाने के लिए तेजी से निर्माण करने को कहा। एक साल का टाइम देते हुए कमिश्नर ने कहा कि सड़कों पर एंड टू एंड फुटपाथ बनाया जाए, जिससे कि कच्चा एरिया जरा भी न बचे।
4 स्टेशन अौर बनेंगे
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सिटी में पॉल्यूशन को मॉनिटर करने के लिए 4 मॉनिटरिंग स्टेशन बनाने की योजना को मंजूरी दी है.कमिश्नर ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को चारों स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा है। नगर आयुक्त ने नगर निगम जोनल ऑफिस, गोविंद नगर में मॉनिटरिंग सेंटर बनाने पर सहमति दी है।
यहां बनेंगे मॉनिटरिंग स्टेशन
-कल्याणपुर
-जोनल कार्यालय, गोविंद नगर
-फूलबाग
-जाजमऊ
ब्रम्हनगर से किमी। में ट्रैफिक सबसे ज्यादा
-बजरिया
-चुन्नीगंज
-कोकाकोला चौराहा
-गुमटी नं.-5
-जरीबचौकी चौराहा
-पी रोड व अन्य पर हैवी ट्रैफिक रहता है