-सिटी के 3 प्रमुख चौराहों पर लगे प्रीपेड मीटर को रिचार्ज न करने से ट्रैफिक सिग्नल 1 महीने से पड़े हैं बंद
-लालइमली चौराहे पर लगा मीटर हुआ चोरी, महिला थाना चौराहे का मीटर कनेक्शन टूटने के चलते हुए हैं बंद
-अब भी सिटी के 18 सिग्नल चोरी की बिजली से चल रहे हैं, 68 चौराहों पर केस्को को लगाना थे मीटर
kanpur@inext.co.in
KANPUR : शहर के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को स्मार्ट बनाने की कवायद को हर कदम पर झटका लग रहा है। इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में पब्लिक की कमाई के करोड़ों रुपए बहाने के बाद भी इसका फायदा कानपुराइट्स को नहीं मिल रहा है। दो साल पहले इन सिग्नल्स को लगाया गया था, इस बीच 1 महीने भी पूरी क्षमता से सिग्नल्स काम नहीं कर सके। ताजा मामले में इलेक्ट्रिसिटी बिल न जमा करने की वजह से 3 प्रमुख चौराहों के सिग्नल एक महीने से बंद पड़े हैं। लालइमली चौराहे पर लगा मीटर चोरी होने से ट्रैफिक अव्यवस्थित हो गया है। आए दिन इन चौराहों पर जाम लग रहा है।
नहीं भरा इलेक्ट्रिसिटी बिल
सिटी में पहले 1 साल तक कटिया के भरोसे ही ट्रैफिक सिग्नल संचालित किए जाते रहे। केस्को के ऑब्जेक्शन के बाद सभी 68 चौराहों पर प्रीपेड इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाने का डिसिजन हुआ। लेकिन, इन मीटर के टाइम पर रीचार्ज कराने की कोई प्लानिंग नहीं की गई। जिससे ट्रैफिक सिग्नल की लाइट ऑटोमैटेकली कटऑफ हो जा रही है। बिल भरने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं महिला थाना चौराहे पर मीटर कनेक्शन कट होने जाने से ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया है।
-------------
32 करोड़ रुपए से आईटीएमएस की शुरुआत
68 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए
50 चौराहों के लिए प्रीपेड इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाए
18 के करीब चौराहे अभी कटिया के भरोसे चल रहे
6 से ज्यादा चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़े
10 चौराहों पर टेक्निकल प्रॉब्लम से सिग्नल हैं बंद
अब भी कटिया पर चल रहे
केस्को को सभी 68 चौराहों पर मीटर लगाने थे, लेकिन अब भी केस्को ने मीटर लगाने का काम पूरा नहीं किया है। इससे 18 से ज्यादा सिग्नल अब भी कटिया पर ही चल रहे हैं। मामले में नगर निगम ट्रैफिक प्रभारी के मुताबिक मामले की जानकारी नहीं है। जल्द इसको दिखवाया जाएगा।
-------------
इन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद
-फजलगंज चौराहा
-पीएसी मोड़ चौराहा
-रेवथ्री चौराहा
-महिला थाना चौराहा
-लालइमली चौराहा
-------------
इन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब
-लालइमली चौराहा
-स्टॉक एक्सचेंज चौराहा
-हर्ष नगर चौराहा
-पोस्टमार्टम तिराहा
-चुन्नीगंज चौराहा
-नरौना चौराहा
-जरीबचौकी चौराहा
-कोकाकोला चौराहा
-फजलगंज फायर स्टेशन तिराहा
-पीएसी मोड़ चौराहा
-जनता नगर चौराहा
------------
यहां टूटे पड़े हैं सिग्नल्स
-अफीमकोठी चौराहा
-डबल पुलिया चौराहा
-काकादेव चौराहा
-----------