- वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में तैनात किए जाएंगे चार सुरक्षा कर्मी

- वैक्सीनेशन सेंटर्स व वैक्सीन ले जाने वाले व्हीकल्स में होगा फोर्स

KANPUR। सिटी में सैटरडे से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने भी कमर कस ली है। वैक्सीन स्टोरेज सेंटर काशीराम हॉस्पिटल से लेकर वैक्सीन को सिटी में बनाए गए विभिन्न सेंटर्स में पहुंचाने के लिए लगाए गए व्हीकल्स में भी फोर्स तैनात रहेगा। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए तीन स्टेज में फोर्स को तैनात किया गया है। पहली टीम काशीराम स्थित वैक्सीन हेड सेंटर में तैनात होगी। जिसमें एक हेड कांस्टेबल समेत तीन कांस्टेबल रहेंगे। वहीं दूसरी टीम सिटी में बनाए गए विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स में तैनात की जाएगी। तीसरी टीम वैक्सीन को हेड सेंटर्स से वैक्सीनेशन सेंटर्स तक पहुंचाने में लगाए गए व्हीकल्स में होगी।

स्थानीय थानों से कनेक्ट रहेंगी टीम

एसपी ट्रैफिक के मुताबिक जो टीम वैक्सीन को विभिन्न सेंटर्स में पहुंचाने वाली व्हीकल्स में लगाई जाएगी। वह टीम स्थानीय थाने की फोर्स से क्वार्डिनेट करती रहेगी। कोई समस्या होने पर वह स्थानीय थाने की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही इन व्हीकल्स को ट्रैफिक में कोई समस्या न हो। इसके लिए रूट के विभिन्न चौराहों पर सैटरडे को एक्सट्रा फोर्स लगाया जाएगा।

ट्रैफिक स्टाफ को दूसरे फेस में वैक्सीन

एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि ट्रैफिक स्टाफ को दूसरे फेस में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उनकी लिस्ट तैयार कर सीनियर आफिसर्स को भेज दी गई है। लिस्ट में फ्फ्0 होम गार्ड, ब्0ख् फील्ड ट्रैफिक स्टाफ व ख्0 आफिस ट्रैफिक स्टाफ के नाम है। उन्होंने बताया कि कानपुर में टोटल पुलिस डिपार्टमेंट में कुल 7भ्0फ् लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी हैं।

टोटल सेंटर-- म्7

टोटल बूथ-- 90

वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर-ख्क्

वैक्सीन स्टोरेज सेंटर -0क्