कानपुर (ब्यूरो)। आप सुबह घर से ऑफिस या बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए निकलते हैैं, तो ट्रैफिक जाम मिलता है। चौराहे पर खड़ा ट्रैफिक सिपाही आपको बेवजह परेशान करता है। जिस रास्ते से आप निकलते हैं, वहां ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और टेंपो रास्ता घेर कर खड़े रहते हैं। ट्रैफिक की कुछ ऐसी ही प्रॉब्लम जो आप रोज फेस करते हैं। इन समस्याओं पर झुंझला कर नहीं जाइए, बल्कि इन्हें अपने ट्रैफिक दोस्त को बताइए। आप अपनी प्रॉब्लम ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर, मेल आईडी, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयर करिए। 15 दिन बाद आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी और आपको सड़क पर स्मूथ ट्रैफिक मिलेगा।

हर चौराहे की प्राबलंब जानेगा ट्रैफिक दोस्त
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि ट्रैफिक दोस्त कॉन्सेप्ट पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हर हालत में प्लान बनाकर कानपुर के चौराहों की समस्या का समाधान करना है। यहां हर छोटे और बड़े चौराहे की अलग-अलग समस्याएं हैैं। अधिकारी बदल जाते हैैं और नए अधिकारी को समस्या समझने में ही काफी समय लग जाता है। इसलिए ट्रैफिक दोस्त बनाए जाने का प्लान है। हर चौराहे का 'ट्रैफिक दोस्तÓ अलग होगा। हर चौराहे की समस्याओं का डोजियर बनाया जाएगा। अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद जो नया अधिकारी आएगा, वह डोजियर से समस्या समझ कर ट्रैफिक दोस्त से कॉन्टैक्ट करेगा और समस्या समझने में देर नहीं लगेगी।

फस्र्ट फेज में प्रॉब्लम, सेकंड में सॉल्यूशन
एडिशनल सीपी हरीश चंदर और डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने कानपुराइट्स को जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक दोस्त शुरू किया है। इसका फस्र्ट फेज आज से यानी 26 जुलाई फ्राइडे से शुरू होगा। हेल्प लाइन नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको अपने क्षेत्र या घर से ऑफिस के रूट की समस्याएं बतानी होंगी। फस्र्ट फेस के अन्तर्गत 15 दिन में कानपुराइट्स अपनी प्राॉब्लम बताएंगे, जिसके बाद इन प्रॉब्लम्स को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। शहर के तमाम जिम्मेदारों के साथ बैठकर पुलिस इन समस्याओं के समाधान पर मंथन करेगी, जिसके बाद दूसरे फेज में जो प्रॉब्लम तुरंत हल होने वाली होंगी, उनका निस्तारण अगले 15 दिन मेें किया जाएगा।

जनप्रतिनिधि के सामने रखी गईं समस्याएं
जन प्रतिनिधियों के सामने चर्चा होने पर शहर में तमाम समस्याएं सामने आईं। जिसमें पार्किंग और जीटी रोड की क्रॉसिंग की मुख्य समस्या रही। गुमटी में पार्किंग न होने की वजह से कारोबार में भी नुकसान हो रहा है। मेस्टन रोड और मकान मालिकों की गाडिय़ां सड़क पर खड़ी होने की समस्या भी सामने आई है। जिसे दूर करने के लिए प्लानिंग की गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कुछ समस्याएं वन वे की भी सामने आई हैैं। जिन पर काम किया जाएगा।

इन प्लेटफार्म पर करें अपनी शिकायत
एक्स पर - https //x.com/KANPURtraffic
फेसबुक पर - https// www.facebook.com/KANPURnagartrafficpolice?mibextid=ZbWkwL
इंस्टाग्राम पर - https // www.instagram.com/KANPURnagartraffic/
जीमेल - KANPURtraffic@gmail.com
ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर - 9305104387

शहर का ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए 'ट्रैफिक दोस्तÓ शुरू किया गया है। जिसके इंपलीमेंट होने से कानपुराइट्स को ट्रैफिक स्मूथ मिलेगा।
हरीश चंदर, एडिशनल सीपी कानपुर कमिश्नरेट