कानपुर (ब्यूरो) इस प्रकार रहेगा डायर्वजन

1. लालइमली चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट चौराहा परेड की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। ये वाहन सिल्वर्टन तिराहा से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड जाएंगे।

2. एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सिल्वर्टन तिराहा से होते हुए लालइमली चौराहा कर्नलगंज की तरफ जा सकेंगे।

3. बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाएगा। ये वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ व बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ जा सकेंगे।

4. चेतना चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा, यह वाहन मेघदूत की तरफ जा सकेंगे। मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा।

5. यतीमखाना चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन लालइमली चौराहा की ओर जा सकेंगे।

7. पोस्ट ऑफिस तिराहा से कोई भी वाहन मेन रोड (परेड रोड) पर नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन एनटीसी म्योर मील की ओर जा सकेंगे।

8. म्योर मील की तरफ से कोई भी वाहन कारसेट की तरफ नहीं जाएगा। यह वाहन एमजी चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

9. लैंडमार्क तिराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन बड़ा चौराहा की ओर मोड़ दिये जाएंगे।

10. गिलिस बाजार चौराहा (कोतवाली) से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेगा।

वाहन यहां कर सकेंगे पार्क

1. अस्पताल रोड के किनारे

2. नवीन मार्केट के अन्दर

3. सोमदत्त प्लाजा के सामने

4. क्रिस्टल पार्किंग परेड