कानपुर (ब्यूरो) इलाकाई लोगों के मुताबिक साढ़ थाना क्षेत्र कोर्था गांव निवासी राजू निषाद की बेटी का मुंडन था। वह गांव के ही प्रहलाद निषाद का ट्रैक्टर लेकर परिवारजनों, रिश्तेदारों और आसपास रहने वालों को लेकर चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर उन्नाव गए थे। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार में लोग खुशियां मनाते देवी गीत गाते हुए भीतरगांव-साढ़ रोड से लौट रहे थे।
नशे में था ट्रैक्टर ड्राइवर
लोगों के मुताबिक बेटे के मुंडन की खुशी में राजू व साथियों ने शराब पी रखी थी, राजू ट्रैक्टर चला रहा था। गांव से करीब दो किलोमीटर पहले साढ़-भीतरगांव रोड पर ट्रैक्टर ट्राली सहित अनियंत्रित होकर रोड के एक साइड स्थित तालाब में पलट गई। जिसमें लबालब पानी भरा हुआ था। कई लोग ट्रैक्टर व ट्राली के नीचे दब गए। पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों लगातार हुई बरसात की वजह से तालाब में पानी लबालब भरा हुआ था। इसी वजह से बच्चों सहित कई की डूबने से मौत हो गई। कैजुलिटी अधिक होने की संभावना भी यही बताई जा रही है।