कानपुर (ब्यूरो) सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ तो भीड़ मतदान केंद्रों पर जमा हो गई क्योंकि सभी को पता था कि धूप व गर्मी तेज है। सुबह 9 बजे से 10.98 मत प्रतिशत जिले का रहा। उस समय भी शिवली सबसे अधिक 15.84 मत प्रतिशत रहा तो सबसे कम मूसानगर नगर पंचायत 9.17 मत प्रतिशत रहा था। इसके बाद धूप तेज होने लगी इसके बाद भी मतदाता अपना हौसला बनाए रहे और मतदान केंद्रों पर कतार रही। पूर्वाह्न 11 बजे जिले का मत प्रतिशत 26.72 रहा.इस दौरान भी शिवली सबसे अधिक35.58 मत प्रतिशत के साथ बढ़त बनाए रहा।
79.26 मत प्रतिशत के साथ शिवली अव्वल
वहीं सबसे कम मूसानगर 19.8 मत प्रतिशत रहा। इसके बाद दोपहर एक बजे तक मतदाताओं ने थोड़ा जोर लगाया तो 40.05 मत प्रतिशत पहुंच गया.अपराह्न तीन बजे जिले का मत प्रतिशत 51.93 हो गया। शाम पांच बजते बजते धूप कम होने पर मतदाताओं ने अपनी ताकत दिखाई और जिले का मत प्रतिशत 62.28 हो गया। उस समय शिवली नगर पंचायत के लोगों ने 76.15 प्रतिशत मतदान किया था.आखिरी में जिले का कुल मत प्रतिशत 67.37 रहा जो कि बेहतर है।