कानपुर (ब्यूरो) कॉनकोर्स लेवल तैयार करने के लिए जेसीबी लगा कर मिट्टी निकाली जा रही है। कॉनकोर्स लेवल यानी मेट्रो स्टेशन का पहला फ्लोर, जहां पर टिकट काउंटर्स एवं सुरक्षा जांच बूथ व यात्री सुविधाए होती हैं। यहीं से पैसेंजर्स मेट्रो ट्रेन पकडऩे के लिए प्लेटफार्म लेवल तक जाएंगे.मालूम हो कि नयागंज मेट्रो स्टेशन लगभग 220 मीटर लंबा और 22.3 मीटर चौड़ा होगा।
जल्द ट्रैफिक भी होगा शुरू
-अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के पहले फ्लोर को तैयार करने के बाद ऊपर रोड पर से बैरिकेडिंग कम कर दी जाएगी।
-जिसके बाद सड़क के नीचे स्टेशन का निर्माण कार्य चलता रहेगा और सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से जारी रहेगी।