कानपुर(ब्यूरो)। पवित्र सावन मास का पहला सोमवार होने की वजह से ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने संडे की देर रात 12 बजे से मंडे की रात 12 बजे तक सिटी के कई चौराहों व तिराहों पर डायवर्जन लागू किया है। कानपुराइट्स डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें।
- बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम व हैवी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए जाएगा।
- मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम व हैवी वाहन कल्याणपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन बाएं मुडक़र गंगा बैराज होते हुए जाएंगे।
- ब्लू वल्र्ड तिराहा से कोई भी मध्यम व हैवी वाहन बिठूर की ओर नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक गंगा बैराज की ओर से जाएगा।
- गंगा बैराज से कर्बला चौराहा, कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम व हैवी वाहन नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक मंधना होते हुए व शुक्लागंज होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम व हैवी वाहन नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक सीधे जेके चौराहा होते हुए जाएगा।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम व हैवी वाहन नहीं जाएगा।
- यश कोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्याणपुर एवं यश कोठारी चौराहा से बिठूर कस्बा की ओर कोई भी मध्यम व हैवी वाहन नहीं जाएंगे। ये वाहन मंधना की ओर व गंगा बैराज होकर जाएंगे।यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- ग्रीन पार्क की ओर से आने वाले भक्त अपने वाहनों की पार्किंग शराब गद्दी तिराहे से ग्रीन पार्क चौराहे तक सडक़ के दोनों ओर पार्क करेंगे।
- ग्रीन पार्क स्टेडियम के पीछे वाली सडक़ के दोनों तरफ डीएवी की ओर से आने वाले भक्त अपने वाहनों को डीएवी तिराहा से यूनियन बैंक तिराहा सडक़ के दोनों ओर पार्क करेंगे।
- रैन बसेरा, बक्कल पार्किंग टैफ्को की तरफ से आने वाले भक्त अपने वाहनों को रैन बसेरा पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
- टैफ्को आवासीय पार्किंग की तरफ से आने वाले भक्त अपने वाहनों को टैफ्को के अंदर आवासीय पार्किंग में पार्क करेंगे।