कानपुर (ब्यूरो) गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029), गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (22537) व जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (11062) को नियंत्रित करके चलाया जाएगा।

- इसी तरह हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12618/12617) को 30 मार्च को वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल के रास्ते संचालित किया जाएगा।

- वाराणसी-एकता नगर एक्सप्रेस (20904) वाया इटारसी-भोपाल-रतलाम-वड़ोदरा-प्रतापनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

- नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस (12715) वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल कार्ड लाइन-खंडवा व अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस (22967) वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी चलाई जाएगी

- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (12716) वाया खंडवा-भुसावल कार्ड लाइन-अकोला-पूर्णा के रास्ते 30 मार्च को चलेंगी।

- सूरत -छपरा एक्सप्रेस (19045) 31 मार्च को वड़ोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12629) 30 मार्च को वाया कल्याण-वसई रोड-सूरत-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा चलेगी

- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस (12534) 31 मार्च को वाया कल्याण-वसई रोड-सूरत-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029) 30 मार्च को बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-वड़ोदरा-वसई रोड-लोनावला-पुणे चलाई जाएगी

-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) 31 मार्च को अहमदाबाद-गेरतपुर-छायापुरी-गोधरा-रतलाम-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-बीना के रास्ते संचालित की जाएगी।