कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी में एडमिशन के होने वाले जेईई एडवास्ंड एग्जाम 26 मई को होगा। एग्जाम को कराने की जिम्मेदारी साल 2024 में आईआईटी मद्रास के पास है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको जेईई मेन 2024 को पास करने वाले टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स में शामिल होना होगा। आईआईटी मद्रास की ओर से एग्जाम रिलेटेड सभी इंफार्मेशन को वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। आप द्भद्गद्गड्डस्र1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर सारी जानकारी ले सकते हैैं। बताते चलें कि जेईई एडवांस्ड में पार्टिसिपेट करने के लिए जेईई मेन में पास होना कंपलसरी है।
21 अप्रैल से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन, 26 मई को एग्जाम
जेईई एडवांस्ड में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टूडेंट्स को 21 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आवेदन करना होगा। 17 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरु हो जाएंगे। 26 मई को सुबह 9-12 और दोपहर 2.30 से 5.30 तक एग्जाम होगा। दो जून को आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद नौ जून को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
सिलेबस जारी
अगर आप भी जेईई एडवांस्ड क्रैक करके आईआईटी मेें एडमिशन चाहते हैैं तो एग्जाम का सिलेबस होना जरुरी है। इसके लिए आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर सिलेबस जारी किया है। वहां फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के सिलेबस को कंटेट वाइस जारी कर दिया गया है, जिसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैैं।
देख लें बीते साल के क्वेश्चन पेपर
किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसका पैटर्न जानना बेहद जरुरी होता है। इसके लिए आप जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट में जाकर बीते साल के क्वेश्चन पेपर्स को डाउनलोड कर सकते हैैं। यहां बीते 17 सालों के पेपर उपलब्ध हैैं। पेपर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैैंग्वेज में अपलोड कराया गया है। ऐसे में अगर आप भी एडवांस्ड में पार्टिसिपेट करने की तैयारी कर रहे हैैं तो बीते सालों के क्वेश्चन पेपर को जरुर देख लें।
12 लाख ने जेईई मेन के लिए कराया है रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन एग्जाम की बात करें तो साल 2024 के एग्जाम में पार्टिसिपेट करने के लिए 12.3 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में लगभग 20 परसेंट स्टूडेंट्स को ही एडवांस्ड में बैठने का मौका मिल पाएगा। बताते चलें कि जेईई एडवांस्ड पास करने के बाद स्टूडेंट्स को आईआईटी के बीटेक, बीई और बीआर्क समेत कई बैचलर कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा कई एनआईटी भी एडवांस्ड क्रैक करने वालों को एडमिशन देती हैैं।