कानपुर(ब्यूरो)। हैलट इमरजेंसी में दलालों के साथ याराना रखने वाले डॉक्टर और दो कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों देर रात जूनियर रेजीडेंट और दलाल की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। जिसके बाद जीएसवीएम मेडिकल कालेज की ओर से सख्त रुख अपनाया गया है। प्रिंसिपल ने इमरजेंसी में कार्यरत तीन आउटसोर्स कर्मियों को बर्खास्त कर दिया। वहीं, मेडिसिन की एचओडी ने जेआर को बर्खास्त करने के लिए पत्र भेजा है।

मरीजों की शिफ्टिंग
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि दलालों के साथ मिलकर काम करने वाले तीन आउटसोर्स कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया। इसमें एक महिला और दो पुरुष कर्मी हैं। जो दलालों के साथ मिलकर मरीजों की शिङ्क्षफ्टग और बाहरी दवाएं इमरजेंसी तक पहुंचाते थे। उन पर कड़ी कार्रवाई कर परिसर को दलालों से मुक्त रखने का संदेश दिया गया है।

बाकी कर्मचारियों को चेतावनी
इमरजेंसी और वार्ड में प्रिंसिपल संग उनकी टीम औचक निरीक्षण कर ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहे हैं। वाइस प्रिंसिपल और मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड प्रो। रिचा गिरि ने कहा कि वे विभाग में ऐसे लोगों को कतई पसंद नहीं करेंगी जो अस्पताल विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इस प्रकार का कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर भविष्य में किसी को ऐसा न करने के लिए आगाह किया गया है।