कानपुर (ब्यूरो) थर्सडे दोपहर से ही तेज हवाएं चलने लगीं थीं और फ्राईडे सुबह तक रुक-रुक बारिश की फुहारें भी पड़ीं। इसकी वजह से सिटी में कई जगह नगर निगम के जर्जर स्ट्रीट लाइट पोल गिर गए। तिलक नगर एल्डोराडो अपार्टमेंट के पास से गुजर रहे सचिन कुशवाहा ने बताया कि वह अक्सर इसी रास्ते से आते जाते हैं। थर्सडे देर शाम से ही बिजली का पोल गिरा हुआ है। जिससे उनको घूमकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा है। राहत रही कि तारों की वजह से पोल लटका रहा, वरना हादसा भी हो सकता था।
ऊंचे-नीचे फुटपाथ से मुश्किलें
तीन-तीन पोल टूटकर लटकने से एल्डोराडो अपार्टमेंट के सामने से गुजरने वाली रोड ब्लाक हो गई। लोगों ने फुटपाथ से गाड़ी निकालने का प्रयास किया। लेकिन फुटपाथ रोड से काफी नीचे और टूटा-फूटा होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इससे ट्रैफिक प्रॉब्लम भी क्रिएट हो गई। लोगों ने अन्य रोड्स से निकलने में ही भलाई समझी। लोगों ने कहा कि अन्य जगहों की तरह यहां भी इंटरलाकिंग टाइल्स फुटपाथ बनाना चाहिए। जिससे हादसे की आशंका न रहे।
जैसे ही तिलक नगर एल्डोराडो अपार्टमेंट के सामने बिजली पोल गिरने की शिकायत मिली तो मौके पर टीम जांच कराई गई और तुरन्त ही समस्या हल करने के लिए काम शुरू करा दिया गया है।
आरके पाल, प्रभारी, मार्ग प्रकाश
क्या बोले लोग--
बारिश की वजह से पोल गिर गया है, अधिकारियों को चाहिए कि इसे तुरंत ठीक कराए, ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
राम नरेश शुक्ला
- इस रोड पर बिजली का पोल पहली बार नहीं गिरा है, इससे पहले भी पोल गिर चुका है। अधिकारियों को चाहिए कि यहां के पोल को नया लगवाएं।
सुमित कुमार
- बिजली के पोल में जंग लग गए हैं, इसलिए पोल गिर गया, इसे अगर नए सिरे से नहीं लगवाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
राजकुमार