कानपुर(ब्यूरो)। शासन से लेकर प्रशासन तक की तमाम सख्त इंतजामों के बावजूद लेखपाल परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा दी। संडे को आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में कई शहरों से नकल की सूचना पर एक्टिव हुई एसटीएफ ने कानपुर से दो अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ नकल करते पकड़ लिया। एसटीएफ ने ये कार्रवाई प्रयागराज यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर की है। वहीं दूसरी ओर कल्याणपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने के आरोप में अभ्यर्थी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।

प्रयागराज से मिला इनपुट
संडे को लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रयागराज एसटीएफ से मिली सूचना के बाद एसटीएफ की कानपुर इकाई भी सक्रिय हुई। एसटीएफ ने गोङ्क्षवद नगर स्थित श्रीमती माया देवी बालिका इंटर कालेज के रूम नंबर 9 में परीक्षा दे रहे प्रयागराज के फूलपुर शाहपुर निवासी जय ङ्क्षसह पटेल को जांच के लिए पकड़ा। चेङ्क्षकग के दौरान उसके पास ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। एसटीएफ की सूचना पर गोङ्क्षवद नगर पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

नकल करते पकड़ा
ठीक इसी प्रकार एसटीएफ ने नवाबगंज के डीपीएस नगर निगम इंटर कालेज में भी नकल की सूचना पर छापा मारा। यहां से भी करण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी कल्याणपुर थाना मऊआइमा, प्रयागराज को भी ब्लूटूथ से नकल करते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसटीएफ कानपुर यूनिट के इंस्पेक्टर शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि लखनऊ की टीम से उन्हें इनपुट दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने छात्रों को रंगे हाथ ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते हुए पकड़ा है।

मोबाइल लेकर रूम तक पहुंचा
वहीं तीसरी सफलता आवास विकास एक, कैलाश विहार स्थित कैलाश सरस्वती इंटर कालेज में चल रही लेखपाल परीक्षा में मिली। परीक्षा के दौरान फतेहपुर जहानाबाद निवासी सचिन वर्मा को मोबाइल से नकल करते हुए कक्ष परीक्षक ने पकड़ लिया। परीक्षार्थी भूल से मोबाइल परीक्षा कक्ष तक ले आने की बात कहकर गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस उसे अपने साथ ले गई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मामला गंभीर है। परीक्षार्थी से पूछताछ चल रही है। घटना में जो भी लोग सम्मिलित हैं। उन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इन कॉलेजों से हुई गिरफ्तारी
- माया देवी इंटर कालेज गोङ्क्षवदनगर
- डीपीएस इंटर कालेज नवाबगंज
- कैलाश सरस्वती इंटर कालेज कल्याणपुर