- छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के गांजे से यूपी में कराया जा रहा नशा

>KANPUR: नशे के कारोबारियों का नेक्सस तोड़ने में पनकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूचना मिलने पर चेकिंग कर रही पुलिस ने भाटिया तिराहे के पास दो कारों को रोक कर तलाशी ली। कारों से 50 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों कारों से पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी पश्चिम डॉ। अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि देर रात वैगन आर और अमेज कार से गांजा लाया जा रहा है। जानकारी मिलने पर सर्विलांस प्रभारी सतीश सिंह और थान प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने भाटिया तिराहे से पास चेकिंग शुरू कर दी।

खंगाली जा रही है कुंडली

चेकिंग के दौरान दो कारों को रोका गया। इन कारों में बैठे तीन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम रवि कुमार, दूसरे ने नरेश नायक और तीसरे ने योगेश नायक बताया। कार की तलाशी लेने पर 50 किलो गांजा बरामद हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में गांजे की कीमत लाखों में बताई गई। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गांजा लाकर पनकी इलाके में स्टोर करते हैं। उसके बाद गांजे को यूपी के कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव समेत कई जिलों में सप्लाई करते हैं। इसके पहले भी वे कई बार कार से नशीला पदार्थ लाकर सप्लाई कर चुके हैं। पुलिस पकड़े गए इन नशे के सौदागरों की कुंडली खंगालने में जुटी है।

---------------------

तीन गांजा तस्करों के कब्जे से दो कारें और 50 किलो गांजा बरामद किया गया है। इनकी क्राइम हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है।

डॉ। अनिल कुमार शर्मा, एस पी वेस्ट

----------------------