कानपुर(ब्यूरो)। बजरिया पुलिस और स्वॉट टीम ने कंपनी का स्टीकर लगाकर डुप्लीकेट टीवी बेचने वाले तीन दुकानदारों को अरेस्ट कर 20 टीवी बरामद किए हैं। जिन पर कंपनी का स्टीकर लगा था। पकड़े गए शॉपकीपर्स 10 से 15 हजार रुपये कम में टीवी बेचते थे। आरोपी कंपनी की टीवी कम रुपये में देने की बात कहकर लोगों को जाल में फांसते थे और डुप्लीकेट टीवी बेच देते थे।

दिल्ली, गाजियाबाद से सप्लाई
डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र के रहमानी मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली एलईडी टीवी बेचे जाने सूचना मिली थी। इस पर स्वॉट टीम प्रभारी एसआई राम मोहन को लगाया था। संडे को उन्होंने अपनी टीम के साथ सिविल लाइन गुलाब बाबू का हाता निवासी मो। अनस रफी की दुकान पर छापा मारा। अनस व उसके पिता मो। रफी को गिरफ्तार कर गोदाम से 20 नकली एलईडी टीवी बरामद किए। उनकी निशानदेही पर सागर मार्केट से साकेत नगर निवासी प्रतीक कुमार को भी गिरफ्तार किया, जो नकली माल की सप्लाई करता था। शातिरों ने बताया कि नकली माल की सप्लाई दिल्ली, गाजियाबाद की बाजार से होती है।